नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
नामांकन के बाद गिरीश महाजन बीजेपी के प्रचार के लिए उत्तर महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। डॉ सागर गरुड़ की ओर से बीजेपी में दाखिल करवाए गए कार्यकर्ताओं के गले में गमछा पहनाने के बाद महाजन ने यह जानकारी दी है। 29 अक्टूबर को महाजन अपना पर्चा दाखिल करेंगे जिसके बाद वो सीधे 20 नवंबर को वोटिंग के लिए जामनेर लौटेंगे। महाजन 10/12 दिन तक प्रत्यक्ष अपने निर्वाचन क्षेत्र में नहीं रहेंगे। हो सकता है बीजेपी अमित शाह, अजय सिंह बिष्ट जैसे बड़े नेता की सभा का आयोजन करेगी।
महाजन ने क्षेत्र के सभी जिला परिषद गुटों में भाजपा की ओर से मतदाता सम्मेलनों का आयोजन करवाया है। मंत्री पद को शोभा देने वाले लीड की दरकार बरकरार है लेकिन पता नहीं क्यों ? इस बार लीड का फिक्स आंकड़ा कोई बता नहीं रहा है। सुख दुःख वाले इमोशनल विषय के साथ साथ बीजेपी के सातवी बार के उम्मीदवार गिरीश महाजन अधर में लटके सिंचाई प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए जनता से एक मौका मांग रहे है। ज्ञात हो कि देवेन्द्र फडणवीस सरकार में गिरीश महाजन पूर्णकालीन सिंचाई मंत्री थे।
जामनेर बीजेपी लीड के नाम पर विपक्ष की चुनौती को सिरे से नकार रही है वही महाजन शरद पवार जैसे बुज़ुर्ग नेता पर तंज भी कस रहे है। महंगाई, बेरोजगारी, कपास सोयाबीन कृषि फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य, आरक्षण, भ्रष्टाचार इन शब्दो को बीजेपी ने अपने प्रचार में लॉक कर दिया है। तमाम पार्टियों के लिए संपत्ति और संसाधनों से संपन्न उम्मीदवार और उनके परिवार जीत का एक आंकड़ा भर है। प्रदेश में रूढ़िवादी विचारको ने मुसलमानों के खिलाफ़ बहुसंख्यक वादी सांप्रदायिक जमीन तैयार कर दी है। अल्पसंख्यकों का फलाना ढिमका नेता को समर्थन जैसी खबरे छापने वाले गोदी संपादक भविष्य मे बुलडोजर के न्याय पर ख़ामोश है।
रोहिणी खडसे ने किया नामांकन: राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी की महिला अध्यक्षा तथा पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की सुपुत्री रोहिणी खडसे ने आज मुक्ताईनगर-बोदवड विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 2019 में भाजपा प्रत्याशी रोहिणी खडसे को भीतरघात के कारण महज 1800 वोटों के अंतर से हरना पड़ा था। इस बार MVA की प्रत्याशी रोहिणी खडसे 25/30 हजार वोटो की बढ़त से जीत दर्ज करेगी ऐसा अनुमान है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.