अखिलेश यादव ने धुलिया में भरी हुंकार, विधासभा उम्मीदवार के लिए मांगा जनसमर्थन, एनडीए सरकार को बताया जनविरोधी | New India Times

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

अखिलेश यादव ने धुलिया में भरी हुंकार, विधासभा उम्मीदवार के लिए मांगा जनसमर्थन, एनडीए सरकार को बताया जनविरोधी | New India Times

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो तथा सांसद अखिलेश यादव ने शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव शंखनाद धुलिया में जेल रोड स्थित जनसभा में फूंका। उन्होंने रैली को संबोधित किया, जिसमें बीजेपी सरकार को खुली चुनौती दी। कहा है कि महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव देश और राज्य को एक नई दिशा देगा। देश के इतिहास में पहली बार इतने सारे दल एक साथ चुनाव लड़ेंगे, दिल्ली की सरकार चलने वाली नहीं गिरने वाली है, इसके साथ ही महाराष्ट्र की युति सरकार का भी पतन होगा। उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी इरशाद जागीरदार के लिए वोट भी मांगे और निर्वाचित कराने की अपील भी की।

प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बिना उन्होंने निशाना साधा कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत को बनाने का सपना दिखाया था लेकिन आज भुखमरी की अर्थव्यवस्था में हमारा पांचवा स्थान है। पड़ोसी देश हमसे अच्छा कार्य कर रहे हैं उनके यहां भुखमरी नहीं है।

अखिलेश यादव ने धुलिया में भरी हुंकार, विधासभा उम्मीदवार के लिए मांगा जनसमर्थन, एनडीए सरकार को बताया जनविरोधी | New India Times

इस मौके पर अखिलेश यादव ने NDA सरकार पर कड़ा हमला बोलते हुए उसे जनविरोधी करार दिया है। कहा कि सरकार ने रोजगार देने का वादा किया था लेकिन सरकार हर मोर्चे पर विफल रही. किसने की आत्महत्या बढ़ते जा रही है इसे रोकने के लिए सरकार के पास समय नहीं है सरकार उद्योगपति की मदद करने तैयार है लेकिन किसानों की नहीं.

महायुति सरकार ने महा दुखी करने का काम किया है। राज्य के साथ देश को खोखला भाजपा ने किया है। विश्व स्तर पर भारत भुखमरी पर पांचवें स्थान पर हैं।

हार की हताशा के कारण महाराष्ट्र की सरकार और रूपयों का बंदर बांट कर रही।

युति सरकार भ्रष्टाचार में गिरी हुई है, शिवाजी महाराज की प्रतिमा को भी नहीं बख्शा घपलों के कारण प्रतिमा टूट गई. यह चुनाव महाराष्ट्र के सम्मान का चुनाव है. शिवाजी महाराज की प्रतिमा क्यों मानना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

युति सरकार जनादेश की नहीं बल्कि चुराई हुई सरकार है. पार्टी तोड़ी निशान छीना । तोड़ फोड़ की राजनीति को राज्य की जनता स्वीकार नहीं करेगी भाभी की को हराकर संबंध बचने का महाराष्ट्र की जनता करेंगे।

महाराष्ट्र उद्योग धंधे कारखाने गुजरात में स्थापित किया जा रहे हैं। जो महाराज का रोजगार दिया करता था आज वह महाराष्ट्र चौपट हो गया है।

बीजेपी की नजर रोजी-रोटी पर है देश के एयरपोर्ट रेलवे सब बेचे जा रहे हैं। देश के पास खुद का एयर लाइंस भी नहीं है। एयर इंडिया को बेच दिया.संविधान को पिछले रास्ते से खत्म करने का काम बीजेपी कर रही है इस तरह का आरोप पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया है।

अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार जनता के हितों की अनदेखी कर रही है और गरीबों एवं किसानों को धोखा दे रही है।

सपा नेता अबू आसिम आज़मी ने कहा, जिस दिन सपा के आठ विधायक हो जाएंगे, तो ऐसा कोई नहीं जिसने अपनी मां दूध पीया हो वो मुसलमानों के साथ ज्यादती कर सके। सरकार सुरक्षा हटा दिया जो मस्जिद में घुसकर मारने की बात करते हैं उनका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।

इरशाद जागीरदार ने नागरिकों संबोधित करते हुए कहा है कि यह चुनाव परिवर्तन और विकास रोजगार शिक्षा के लिए है।
धुलिया से जातिवाद को खत्म करने के लिए है। हमारे विरोधी जातिवाद की राजनीति कर धुलिया की शांति भंग करना चाहते हैं। सपा सभी वर्गों को साथ में लेकर विकास मॉडल की राजनीति करेगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading