महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने भोपाल में किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री से की मुलाकात | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने भोपाल में किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री से की मुलाकात | New India Times

नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल ने भोपाल में मध्य प्रदेश शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मंत्री माननीय एंदल सिंह कंषाना से भेंट कर बताया कि नगर निगम योजना शहरी अंधोंसंरचना विकास के कार्य, नगर निगम के नवीन भवन के निर्माण हेतु भी प्रस्ताव किया गया। नगर पालिका निगम के वर्तमान कार्यालय की भूमि पूर्णघनत्वीकरण योजना के अंतर्गत नवीन कार्यालय भवन निर्माण करने हेतु बीज निगम के उपरोक्त भूमि निगम स्वामित्व की भूमिका अदला बदली किए जाने हेतु आग्रह किया गया।

नगर निगम बुरहानपुर द्वारा बीज निगम की भूमि के बदले निगम द्वारा दुगनी भूमि का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया तथा निगम द्वारा जो भूमि बीज निगम को उपलब्ध कराई जा रही है वह भूमि के शहर के नजदीक है। ताप्ती नदी से लगी हुई है। अत: नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने कहा कि बीज निगम की भूमि को निगम सामान में स्वामित्व की भूमि में आदला बदली हस्तांतरण किए जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु किसान कल्याण योजना कृषि विभाग मंत्री श्री एंदल सिंह कंषाना से सादर अनुरोध किया गया।नगर निगम सीमा बिटिया रोड पर इंदिरा कॉलोनी के समीप बीज निगम एवं फार्म विकास की जमीन है जिस पर वर्तमान में कृषि कार्य किया जा रहा है।

नगर तथा ग्राम निवेश के मास्टर प्लान 2031 में बिटिया रोड के दोनों ओर की भूमि का उपयोग आवासीय एवं व्यवसायिक उपयोग हेतु किया गया है, भूमि जो कि शहर के मध्य में स्थित हैं तथा क्षेत्र का मास्टर प्लान 2031 अनुसार भूमि का सार्वजनिक एवं वाणिज्यिक उपयोग करने से शहर के लोगों को रोजगार मिलेगा। 927 हेक्टर भूमि के एवज में ताप्ती नदी किनारे आयुक्त नगर पालिक निगम के नाम से दर्ज खसरा नं० 635/1 635/2 जमीन है जिसका कुल रकबा 3187 हेक्टर कृषि के लिये उपयुक्त होने से उक्त भूमि के स्थान पर प्रतिस्थापन किया जाना उपयुक्त है।

मेयर इन काउंसिल एवं निगम परिषद द्वारा पारित प्रस्ताव अनुसार बीज निगम व फार्म विकास की भूमि कुल रकबा 9,237 हेक्टर के स्थान पर निगम स्वामित्व की भूमि ख.न. 635/1, 6352 कुल रकबा 8167 की जमीन बीज निगम को दिया जाना है। इस प्रस्ताव के ऊपर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु मान. मंत्री को श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने मंत्री से सादर अनुरोध किया गया। इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल आदि मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading