पन्ना पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 10 सक्रिय सदस्यों को किया गया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 51 मोटर साइकिल बरामद | New India Times

संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

पन्ना पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 10 सक्रिय सदस्यों को किया गया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 51 मोटर साइकिल बरामद | New India Times

पन्ना जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले कुछ समय से मोटर साइकिल चोरी होने की वारदातें घटित हो रही थी। पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा मोटर साइकिल चोरी की घटना को गंभीरता से लिया जाकर मोटर साइकिल चोरी करने वाले आरोपियों की पतारसी एवं चोरी की गई मोटर साइकिलों की बरामदगी हेतु थाना प्रभारी अमानगंज उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी बृजपुर उनि भानु प्रताप सिंह चौहान एवं पुलिस सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

पन्ना पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 10 सक्रिय सदस्यों को किया गया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 51 मोटर साइकिल बरामद | New India Times

उक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुनौर श्री ग्लैडविन एडवर्ड कार के मार्गदर्शन में चोरी की गई 51 मोटरसाइकिलों को बरामद किया जाकर मामले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अलग-अलग फरियादियों की रिपोर्ट पर पन्ना जिले के विभिन्न थानो में मोटर साइकिल चोरी होने संबंधी अपराध दर्ज किये गये थे।

मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना एवं मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर मामले में 01 संदिग्ध व्यक्ति को पवई से पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ पर उक्त संदेही द्वारा पुलिस अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पन्ना जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो एवं कटनी, दमोह तरफ विभिन्न स्थानों से मोटर साइकिलों को चोरी करना स्वीकार किया गया।

उक्त संदेही व्यक्ति द्वारा बताया गया कि हम लोग चोरी की गई मोटरसाइकिलों को चोरी करने के बाद मोडीफाई करवा लेते थे। पुलिस टीम द्वारा उक्त संदेही के बताये अनुसार  मामले में कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के कब्जे से पन्ना जिले से चोरी होने वाली करीब 30 मोटर साइकिलों सहित दमोह एवं कटनी जिले से चोरी होने वाली मोटर साइकिलों को भी बरामद की गया है। पन्ना पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुल 51 मोटर साइकिल कीमती करीब 20 लाख रूपये की बरामद की गई है। मामले में 02 अन्य आरोपी फरार हैं जिन्हें पुलिस द्वारा जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। मामले में विवेचना जारी है।

गिरफ्तार आरोपी:- 01. पुष्पेन्द्र उर्फ पी.के. विश्वकर्मा पिता किशुन लाल विश्वकर्मा उम्र 24 साल खमरिया थाना पवई
02. उपेन्द्र सिंह बैश पिता रूद्र प्रताप सिंह उम्र 23 साल निवासी रेहुटां थाना पवई
03. नसीर उर्फ नसीरूद्दीन खान पिता अमीनुद्दीन खान उम्र 34 साल निवासी पवई
04. असलम पिता स्माईल खान उम्र 20 साल निवासी वार्ड नं. 15 पवई
05. राज सिंह उर्फ बिट्टू राजा पिता नरेन्द्र सिंह बघेल उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं. 11 पवई
06. रविन्द्र कोरी पिता हल्के कोरी उम्र 32 साल निवासी पवई (चोरी की मोटर साईकिल खरीदना एवं मोडीफाईड करना) 
07. मनोज पिता लखन विश्वकर्मा उम्र 23 साल निवासी बेहरासन थाना पवई (चोरी की मोटर साईकिल खरीदना एवं मोडीफाईड करना) 
08. आशुतोष उर्फ आंशू पाठक पिता कमलेश पाठक उम्र 21 साल निवासी कुम्हारी हाल पवई (चोरी की मोटर साईकिल खरीदना एवं मोडीफाईड करना ) 
09. सोनू गुप्ता पिता संतोष गुप्ता उम्र 21 साल निवासी बोरी (महेबा) थाना शाहनगर (चोरी की मोटर साईकिल खरीदना एवं मोडीफाईड करना ) 
10. सौरभ विश्वकर्मा पिता विनोद विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी टिकरिया थाना शाहनगर (चोरी की मोटर साईकिल खरीदना एवं मोडीफाईड करना)।

फरार आरोपी:- 03  आरोपी फरार।
जप्त मशरूका:- पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों की करीब 51 मोटर साईकिल कीमती 20 लाख रूपये की जप्त की गई है।

सराहनीय योगदान:- उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी बृजपुर उनि भानू प्रताप सिंह, उनि डी.पी. मिश्रा, उनि आर.एन. कोल, सउनि सुशील तिर्की, सउनि बुद्धीलाल कोल, प्रआर. मुकेश सोनी, राजीव मिश्रा, शिवम शर्मा, आर.  हेमन्त ,  विश्वास शुक्ला, मेहरबान, मुनेन्द्र, सतीश, द्वारका प्रसाद, तुलसी दास एवं पुलिस  सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वार उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading