संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में स्थित गार्डन होम्स के फ्लैट नं. 322 में मां-बेटी रीना भल्ला एवं इंदु पुरी की लाशें फ्लैट में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर प्रथम दृष्टया दृष्टिगोचर हुआ कि मां-बेटी की हत्या अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई है। उक्त संवेदनशील घटना की सूचना प्राप्त होने पर घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द सक्सेना (भापुसे) एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे) पुलिस अधिकारियों तथा एफएसएल टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना कर पुलिस अधिकारियों को उक्त घटना में वांछित सभी आरोपियों की शीघ्र पतारसी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
घटना स्थल की फॉरेसिक एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट से जांच कराई गई तो प्रारम्भिक जांच में ज्ञात हुआ कि उक्त दोनों महिलाओं की हत्या गला घोंटकर की गई है। थाना विश्वविद्यालय में उक्त हत्या की घटना के अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 367/24 धारा 103(1), 309(6) बीएनएस एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तदुपरांत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी, भापुसे द्वारा क्राइम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की टीमों को उक्त घटना के आरोपियों की शीघ्र धरपकड़ हेतु लगाया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे) एवं डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार एवं थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र छारी के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना बल की संयुक्त टीमों को उक्त घटना के आरोपियों की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के सीसीटीव्ही फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कुछ संदेहियों को चिन्हित किया, फिर उनकी तलाश शुरू की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त संदेहियों में से एक संदेही मृतिका रीना भल्ला की दुकान पर पूर्व में नौकरी करता था जो कि गोहद जिला भिण्ड का रहने वाला इरफान खान है।
यह पता चलते ही पुलिस की आधा दर्जन टीमों को आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया। तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा गोहद जिला भिण्ड से उक्त हत्या की घटना के मुख्य आरोपी इरफ़ान खान एवं दूसरे आरोपी अंकुर झा को धरदबोचा। पुलिस की दूसरी टीम को जानकारी मिली कि दो आरोपी घटना के बाद भोपाल की ओर निकल गये है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा भोपाल से आरोपी प्रमोद माथुर एवं छोटू जाट को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ में एटीएम कार्ड, ज्वेलरी, मोबाइलों नगदी आदि की लूट करना स्वीकार किया है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से 01 मोबाइल, 07 एटीएम कार्ड तथा 4600/- रूपये नगदी बरामद की गई है, शेष नगदी, 01 मोबाइल तथा ज्वेलरी की बरामदगी की कार्यवाही जारी है और उक्त घटना का कारण मुख्य आरोपी इरफान खान को मृतिका रीना भल्ला द्वारा करीब 6 माह पूर्व घरेलू व दुकान की नौकरी से निकालना एवं वेतन के कुछ रूपये न देने की बात को लेकर रंजिशन अपने साथियों के साथ योजना बनाकर योजनाबद्ध तरीके से लूट एवं हत्या की घटना को कारित करना बताया है।
गिरफ्तार आरोपीगण:-
1- इरफ़ान खान पुत्र इक़बाल खान निवासी वार्ड नंबर 17 कीरतपुरा थाना गोहद चौराहा जिला भिंड
2- अंकुर झा पुत्र शिवशंकर झा निवासी गोहद क़स्बा थाना गोहद जिला भिंड
3- प्रमोद माथुर पुत्र महावीर माथुर निवासी बबली पुरा कठवाँ हाजी थाना गोहद क़स्बा जिला भिंड
4- छोटू जाट पुत्र वीरेंद्र जाट निवासी ग्राम ऐंचाया कठमा हाजी थाना गोहद थाना गोहद जिला भिंड।
मुख्य भूमिका:- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार, थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरीक्षक उपेंद्र छारी, उप निरी. राजीव सिंह सोलंकी, उप निरी. महावीर सिंह, उप निरी. रजनी रघुवंशी, उप निरी. रोहित भदौरिया, सउनि दिनेश सिंह तोमर, प्र.आर. अजय शर्मा, मनोज एस0, जितेंद्र तिवारी, आर. अरूण पवैया, पवन झा, रत्नेश राजावत, श्याम शर्मा, गौरव आर्य, अनिल मौर्य, गौरव परमार, अंगद साइबर सेल- आर. सोनू प्रजापति, प्रदीप यादव, आकाश पाण्डेय, आशीष शर्मा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.