बागपत में धूमधाम के साथ मनाया गया महाराजा अग्रसैन जयंती समारोह | New India Times

विवेक जैन, बागपत (यूपी), NIT:

बागपत में धूमधाम के साथ मनाया गया महाराजा अग्रसैन जयंती समारोह | New India Times

बागपत नगर के महाराजा अग्रसैन भवन में महाराजा अग्रसैन जयंती समारोह को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अग्रवाल समाज बागपत द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके उपरान्त अग्रवाल समाज बागपत के अध्यक्ष कपिल गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज गोयल, महामंत्री आशुतोष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता, मंत्री संदीप गुप्ता, उप-कोषाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने आये अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज बागपत के अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने महाराजा अग्रसैन जी के महान व्यक्तित्व से लोगों को अवगत कराया और उनके दिखाये मार्ग पर चलने का आहवान किया। कार्यक्रम में दिल्ली के प्रसिद्ध जादूगर विनोद का मैजिक शौ मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीश गुप्ता, राकेश मोहन गर्ग, बलराम गुप्ता, सतीश गुप्ता, एड़वोकेट विभोर गुप्ता, अमित अग्रवाल, ब्रजमोहन गुप्ता, प्रेमचन्द गुप्ता, रोहताश गुप्ता, राजेन्द्र स्वरूप गोयल, आनन्द गोयल, मुन्नालाल गोयल, विशाल गुप्ता, सतीश गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, राकेश गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, नवीन गुप्ता, अजय गोयल, विनोद गुप्ता, मयंक गोयल, सीताराम गर्ग, विनय गुप्ता, संजय गुप्ता, दीपक गुप्ता, अमित गोयल, जयपाल गर्ग, दिनेश गोयल, मनीष गर्ग, मनोज गुप्ता, संजय गुप्ता, अरविन्द गोयल, अनिल गुप्ता, अमनदीप गुप्ता, अनिल बंसल, अंकित गर्ग, रोहित गुप्ता, अभिनव अग्रवाल, सचिन गुप्ता, अभिषेक मित्तल, सोनू गुप्ता, हर्षित गोयल, राजेश गोयल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस अवसर पर राजेन्द्र अग्रवाल कुंडली, विनोद गोयल बड़ौत, डॉ योगेश जिन्दल, सचिन गुप्ता बड़ौत, रविन्द्र गुप्ता, अर्चित गुप्ता, दीपांशु गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता, सन्नी गुप्ता खेकड़ा, ईश्वर दयाल गोयल अमीनगर सराय, पंकज गुप्ता टटीरी, मनोज गर्ग रटौल, सचिन गर्ग, सतीश गर्ग, युगल किशोर गर्ग सहित सैंकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading