संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:
तारीख 15.10.2024 को दिन करीब 11.00 बजे ग्राम लोहसाव थाना जनेंह जिला रीवा के आराजी नम्बर 191 रकबा 5 एकड़ 22 डिसमिल के अंश भाग के कब्जेदार कामता प्रसाद मिश्रा के साथ गाँव के गुंडे अशोक, सुदामा तथा रावेंद्र द्वारा टंगा लाठी ले कर जबर्दस्त हमला किया गया, मजदूरों ने जान बचाई। थाना प्रभारी janeh कन्हैया बघेल मौके पर जाने को तैयार नहीं हैं । SDOP उदित मिश्रा, SP rewa फोन नहीं उठा रहे हैं। थाना प्रभारी कन्हैया बघेल, इसे संज्ञान में नहीं ले रहे हैं। दिनांक 24.6.24 को लिखित रिपोर्ट रीवा SP, SDOP त्यौंथर को देने के बाद भी आज तक कोई कार्य वाही नहीं की गई है। यहां बता दें कि कामता प्रसाद मिश्रा रिटायर्ड टी आई हैं। यहां गाँव में गुंडों का बोल बाला है क्या शासन कुछ मदद करेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.