अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
भारत निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा आम चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। जिसके अनुसार धुले जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों सकरी, धुले ग्रामीण, धुले शहर, शिंदखेड़ा और शिरपुर के लिए मतदान बुधवार 20 नवंबर 2024 को होगा और मतों की गिनती शनिवार 23 नवंबर 2024 को होगी। इस चुनाव के लिए आज से धुले जिले में आचार संहिता लागू हो गई है। यह जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र पापलकर ने प्रेस कांफ्रेंस में दी है। जिला निर्वाचन निर्णय अधिकारी श्री. पापलकर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। धुले जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव अधिसूचना मंगलवार 22 अक्टूबर 2024 को जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 है। नामांकन पत्रों की जांच बुधवार 30 अक्टूबर 2024 को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि सोमवार 4 नवंबर 2024 है। इस चुनाव के लिए मतदान बुधवार 20 नवंबर 2024 को होगा और वोटों की गिनती शनिवार 23 नवंबर 2024 को होगी। अतः चुनाव प्रक्रिया सोमवार 25 नवम्बर 2024 को सम्पन्न होगी।धुले जिले में साक्री, धुले ग्रामीण, धुले शहर, शिंदखेडा और शिरपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
15 अक्टूबर 2024 तक धुले जिले के 05- सकरी विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 86 हजार 069 पुरुष, 1 लाख 77 हजार 379 महिला, 7 तृतीय पक्ष के रूप में 3 लाख 63 हजार 455 मतदाता हैं। 06-धुले ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 9 हजार 501 पुरुष, 1 लाख 97 हजार 102 महिला, 1 तृतीय पक्ष सहित 4 लाख 6 हजार 604 मतदाता हैं। 07-धुले शहर विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 60 हजार 217 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 86 हजार 711 पुरुष, 1 लाख 73 हजार 475 महिला, 31 तृतीय पक्ष शामिल हैं। 08- शिंदखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 72 हजार 574 पुरुष, 1 लाख 66 हजार 487 महिला, 3 लाख 39 हजार 061 मतदाता हैं। 09 – शिरपुर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 75 हजार 371 पुरुष, 1 लाख 72 हजार 130 महिला, 11 तृतीय पक्ष और 3 लाख 47 हजार 512 कुल 18 लाख 16 हजार 849 मतदाता हैं। धुले जिले में 2 हजार 477 सैनिक मतदाता हैं। जिले में 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 20 हजार 792 तथा 11 हजार 493 मतदाता दिव्यांग हैं। आवश्यकता अनुसार उनके लिए डाक मतपत्र की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी साथ ही मतदान केंद्र पर उनकी सुख-सुविधा के लिए भी जरूरी इंतजाम किये गये हैं। जिले में 1 हजार 752 मतदान केंद्र हैं और आयोग के निर्देशानुसार 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी। तदनुसार, 876 मतदान केंद्रों को वेबकास्ट किया जाएगा। जिले में 5 मतदान केंद्र क्रिटिकल हैं। इसी प्रकार जिले में सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये हैं तथा सिटिंग एवं मोबाइल टीमों को क्रियाशील किया जा रहा है। जिले में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. आदर्श आचार संहिता के अनुरूप सरकारी परिसरों से बैनर-पोस्टर हटाये जायेंगे। इस वर्ष मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले भर में स्वीप के माध्यम से व्यापक स्तर पर विभिन्न प्रचार माध्यमों से जन जागरूकता फैलाई जा रही है। डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है। मतदाताओं को मतदान दिवस पर वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से ऑनलाइन उस मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त करने के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप का उपयोग करना चाहिए जहां उनका नाम है। नागरिक सी-व्हिसल ऐप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकते हैं। केवाईसी ऐप के जरिए नागरिक चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बारे में सारी जानकारी जान सकेंगे। उम्मीदवार राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से विभिन्न अनुमतियों के लिए सुविधा एप के माध्यम से अनुरोध कर सकते हैं। उन स्थानों पर सभाओं, कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटकों, स्कूलों और कॉलेजों में जन जागरूकता फैलाई जा रही है जहां पिछले चुनावों में कम मतदान हुआ था। उन्होंने जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नागरिकों से भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की। इस समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री. काले ने एमपीडीए और तड़ीपार को विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने का आदेश पारित किया है। इस अवसर पर संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर आवश्यक पुलिस व्यवस्था एवं योजना के बारे में जानकारी दी गयी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.