भैरु सिंह राजपुरोहित, जोधपुर (राजस्थान), NIT; बाल कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्यरत जोधपुर के अग्रणी संगठन कैवल्य सेवा संस्थान द्वारा जोधपुर के स्टील भवन सभागार में राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम राष्ट्रीय स्टार वूमन एचीवर अवॉर्ड 2017 समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें देश प्रदेश से आई 51 महिला विभूतियों को रास्ट्रीय अवॉर्ड , प्रमाण पत्र, शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आगाज़ मुख्य अतिथी राजस्थान राज्य वित्त आयोग चेयरमैन डॉ जयोति किरण शुक्ला, समारोह अध्यक्षता कर रही सुरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास, विशिष्ठ अतिथी नोनंद कंवर शेखावत, वूमन पॉवर सोसायटी इंडिया की चेयरमैन मोनीका अरोड़ा, राष्ट्रीय समाज सेवी वीना अरोड़ा, जोधपुर के महापौर घनश्याम ओझा, विधायक कैलाश भंशाली, मुख्य वक्ता महाराजा गंगा सिंह, विश्व विद्यालय के सेंटर फॉर वूमन स्टडीज़ की डॉयरेक्टर डॉ मेघना शर्मा, कैवल्य सेवा संस्थान अध्यक्ष एवं कार्यक्रम आयोजक निशा राठौड़ ने दीप प्रज्वलन से किया, तो मंजू प्रजापत ने स्वागत गान से अभिनन्दन किया और नन्ही सी बालिका ऋत्वि ने अपनी वाणी से सब का मन मोह लिया, साथ ही आयोजक द्वारा सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सम्बोधित करते समारोह की मुख्य वक्ता एवं राजस्थान राज्य वित्त आयोग चेयरमैन डॉ ज्योति किरण शुक्ला ने कहा की आज महिला हर क्षेत्र में अग्रणी रूप से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। सैंकडों तरह की बंदिशों विरोधों के बावजूद देश हित में आज महिला शक्ति कार्य कर देश दुनिया को नई दिशा प्रदान कर रही है और आज कैवल्य सेवा संस्थान द्वारा पूरे देश से अग्रणी 51 महिला प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर उन्हें राष्ट्रीय स्टार वूमन एचीवर अवॉर्ड 2017 से नवाजा जा रहा है और इस अवॉर्ड से उन्हें प्रोतसाहन तो मिलेगा साथ ही अन्य महिलाओं को नेक कार्यो में अग्रणी रूप से कार्य करने की प्रेरणा भी मिलेगी। वाकई अद्धभुत आयोजन और इस तरह के शानदार सारगर्भित आयोजन के लिए निशा राठौड़ बधाई की पात्र है, वहीं मुख्य वक्ता डॉ मेघना शर्मा ने बड़े ही सारगर्भित रूप से महिला सशक्तिकरण और महिलाओं की भूमिका को अपने सटीक शब्दों के साथ मंच से रखा तो सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से ग़ुज उठा। राष्ट्रीय समाज सेवी वीना अरोड़ा ने कविता के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश सब के सामने रखा तो सभी ने खड़े होकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संकल्प लिया साथ ही मोनीका अरोड़ा ने महिला जागृति और बालिका शिक्षा पर अपने विचार रखे और आयोजन की बधाई दी।
राष्ट्रीय स्टार वूमन एचीवर अवॉर्ड 2017 के तहत कैवल्य सेवा संस्थान द्वारा 51 चयनित महिला प्रतिभाओं को मंच से अतिथियों के हाथों राष्ट्रीय अवॉर्ड के रूप में अभिनन्दन पत्र, मोमेंटो और माल्यार्पण कर महान विभूतियों को समानित किया गया तो बार बार सभागार तालियों की गड़गडाहट से गुजता रहा और पूरे आयोजन में मंच संचालक के रूप में अपने नपे तुले शब्दों के साथ भैरु सिंह राजपुरोहित ने दर्शकों को बांधे रखा। वहीं कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार देवकिशन राजपुरोहित, धनराज राव, दिनेश सिंह सिनिया, ओंकार सिंह, नरपत सिंह, गणेश सिंह ,गजेंद्र सिंह टुकलिया, संतोष सांखला, मनीष सागर, परमेश्वर सिंह, सरोज़ कंवर, भावना ,ओम दैया, विक्रम सिंह, महेंद्र उपाधयाय सहित सैकडों गणमान्य जन मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन की घोषना करते हुए अधिवक्ता दौलत सिंह राठोड़ ने सभी का आभार प्रकट किया।
राष्ट्रीय अवॉर्ड पाने वाले:-
(1)आध्यतामिक गुरु ◆ गुरु डी रीतू जोशी जी (जयपुर)
(2) समाज सेवी◆ शोभा जी कुम्भट (जोधपुर)
(3) योग◆ डॉ अंजली जी देशपाण्डे जोशी (नागपुर)
(4) सीआई ◆ पाना जी चौधरी(जोधपुर)
(5) डिप्टी जेलर ◆ सम्पति जी (जोधपुर)
(6) समाज सेवी ◆ संजीता ढाका जी (सीकर)
(7) समाज सेवी ◆ सुनीता शुक्ला जी (जयपुर)
(8) समाज सेवी◆ डॉ मीनू भूटानी जी (हिसार)
(9) साहित्यकार◆ रामेश्वरी नादान जी (गाजियाबाद)
(10) समाज सेवी◆ रेखा अग्रवाल जी (जयपुर)
(11) शूटर◆ रिंकी शर्मा जी (जयपुर)
(12) समाज सेवी◆ भावना जोशी जी (जोधपुर)
(13) फ़िल्म प्रोड्यूसर◆ शिल्पा जी जैन (जयपुर)
(14) समाज सेवी◆ डॉ मीनाक्षी जी (जोधपुर)
(15) समाज सेवी◆ रीना ओझा जी (जोधपुर)
(16) समाज सेवी◆ यशोदा माटोलिया जी (सुजानगढ़)
(17) समाज सेवी◆डॉ सरोज़ जी पालिवाल (जोधपुर)
(18) समाज सेवी ◆ ठाकुर शिखा सिंह जी (दिल्ली)
(19) समाज सेवी◆ मनीषा जी चौधरी (जोधपुर)
(20) शिक्षाविद◆ डॉ प्रभा भार्गव जी (बीकानेर)
(21) समाज सेवी◆खुशबु जी प्रजापत JEN (जोधपुर)
(22) समाज सेवी◆ डॉ संगीता जी सोलंकी (जोधपुर)
(23) प्रधान◆ ज्योति जी ज्याणी (ओसिया)
(24) पत्रकार ◆ सुषमा जी पंवार (दिल्ली)
(25) समाज सेवी ◆ चिदम्बरा जी (BDO पीपाड़)
(26) खिलाडी◆ भूमिका जी प्रजापति (जोधपुर)
(27) समाज सेवी◆रिया जी जांगड़ा (नरवाना)
(28) स्वास्थ्य सेवा◆माला जी चौहान (जोधपुर)
(29) प्रधान◆नीरज कवंर जी (लूनी)
(30) समाज सेवी◆पूनम जी यादव (जयपुर)
(31) समाज सेवी◆सुशीला जी सहारण(चूरू)
(32) समाज सेवी◆मधु जी कुमावत (सीकर)
(33) समाज सेवी ◆ दातेंद्र कौर जी सेनी (बीकानेर)
(34) स्वास्थ्य सेवा ◆ ललिता जी राठौड़ (जोधपुर)
(35) खिलाड़ी ◆ साक्षी जी परिहार (जोधपुर)
(36) समाज सेवी◆ सुमित्रा जी पीपाड़ सिटी
(37) समाज सेवी ◆ डॉ सीमा पारीक जी (कोटा)
(38) समाज सेवी ◆ गुलशन जी तंवर बीकानेर
(39) समाज सेवी ◆ आरती जी तिवारी (जोधपुर)
(40) समाज सेवी ◆ स्वेता जी कोटा
(41) युवा समाज सेवी ◆ मनीषा जी जोधा (बीकानेर)
(42) सुश्री कांता ग्वाला (अध्यक्ष JNVU ) जोधपुर
(43) समाज सेवी ◆ संजू जी पंवार (गुजरात)
(44) समाज सेवी ◆ राखी जी शुक्ला जयपुर
(45) शिक्षाविद ◆ डॉ किरण ( जोधपुर)
(46) पर्वतारोही◆ अनिता जी कुड़ू (हरियाणा)
(47) समाज सेवी ◆ शुभांगी जी आप्टे (रायपुर)
(48) समाज सेवी ◆ संतोष जी रेबारी (राजसमंद)
(49) समाज सेवी ◆ विजेता जी मलिक (गुड़गांव )
(50) समाज सेवी ◆ प्रियंका जी गोड़ जोधपुर
(51) समाज सेवी ◆ आशा जी जोशी (जोधपुर)।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.