अनशनकारियों के भूख हड़ताल और धरना दूसरे दिन भी जारी, 30 घंटे बाद भी नहीं पहुंचा प्रशासन | New India Times

पीयूष मिश्रा/अश्वनी मिश्रा, सिवनी (मप्र), NIT; ​अनशनकारियों के भूख हड़ताल और धरना दूसरे दिन भी जारी, 30 घंटे बाद भी नहीं पहुंचा प्रशासन | New India Timesप्रदेश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत छपारा में हुए 17 लाख 15 हजार रुपए के हेरफेर और गबन के मामले को लेकर जिला पंचायत सिवनी के उच्च अधिकारी द्वारा छपारा पंचायत के सरपंच और सचिव के ऊपर लगभग एक माह बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के चलते छपारा पंचायत के उप सरपंच ठाकुर सुरजीत सिंह तथा पंच मेहर सिंह सरयाम और शंभू दयाल उर्फ पप्पू सरयाम आज दूसरे दिन भी सिर्फ पानी पीकर भूख हड़ताल के साथ-साथ आमरण अनशन व धरने पर डटे हुए हैं। लगभग 30 घंटे गुजर जाने के बाद भी इन अनशनकारियों का हाल चाल पूछने के लिए कोई भी जिले का जिम्मेदार आला अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा है।​अनशनकारियों के भूख हड़ताल और धरना दूसरे दिन भी जारी, 30 घंटे बाद भी नहीं पहुंचा प्रशासन | New India Timesज्ञात हो कि 14वें वित्त आयोग की राशि तथा अन्य योजनाओं और मदों से पिछले माह ग्राम पंचायत छपारा की सरपंच श्रीमती पूनम सैयाम और सचिव प्रकाश भलावी के द्वारा संबंधित फर्मों को फायदा पहुंचाने और कमीशनबाजी के चलते 17 लाख 15 हजार रुपए का घोटाला सामने आया था। जिसके बाद छपारा पंचायत के उप सरपंच ठाकुर सुरजीत सिंह और पंच मेहर सिंह सरयाम द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय भोपाल तक उच्च स्तर पर शिकायत की गई थी शिकायत के आधार पर जांच टीम ने छपारा पंचायत के निर्माणाधीन स्थलों का भी जायजा लिया था यही नहीं कुछ निर्माण किए जा चुके सीसी रोड और सहनाली निर्माण का भी भौतिक सत्यापन उक्त जांच टीम के द्वारा किया गया था।

गायब मिली थी 8 सीसी रोड

इस पूरे मामले में जब जांच टीम छपारा ग्राम पंचायत के विभिन्न वार्डों में पहुंची तो निर्माणधीन स्थलों पर 8 सीसी रोड तथा सहनाली निर्माण गायब पाया गया था जबकि उक्त निर्माण कार्यों के नाम पर 16 लाख 23 हजार 606 रुपए संबंधित फर्मों को भुगतान कर दिए गए थे। इसके अलावा मोक्ष धाम निर्माण में फर्जी मस्टररोल और हाजिरी दर्शाकर 91 हजार 532 रुपए छपारा पंचायत के सरपंच और सचिव की मिलीभगत से निकाले जा चुके थे इस प्रकार कुल 17 लाख 15 हजार 138 रूपए के हेरफेर और गबन के मामले में जांच टीम ने सरपंच और सचिव को दोषी पाया था। जांच टीम के पंचनामा और भौतिक सत्यापन के आधार पर भी जनपद पंचायत छपारा की सीईओ शिवानी मिश्रा के द्वारा जिला पंचायत सिवनी की ओर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए यह लेख लिखा था कि छपारा ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती पूनम सैयाम और सचिव प्रकाश भलावी को तत्काल पद से पृथक किए जाने के साथ साथ उक्त राशि वसूली योग्य भी है।​अनशनकारियों के भूख हड़ताल और धरना दूसरे दिन भी जारी, 30 घंटे बाद भी नहीं पहुंचा प्रशासन | New India Times

पंच पप्पू सरयाम की तबीयत में गिरावट

पिछले 30 घंटों से कड़कड़ाती ठंड में सिर्फ पानी पीकर भूख हड़ताल पर बैठे छपारा पंचायत के उपसरपंच ठाकुर सुरजीत सिंह तथा पंच मेहर सरयाम और शंभू दयाल उर्फ पप्पू सरयाम धरना स्थल पर डटे हुए हैं, लेकिन कल शाम से पंच शंभू दयाल उर्फ पप्पू सरयाम की सेहत में गिरावट नजर आने लगी है, इसकी पुष्टि भी स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ बैनर्जी द्वारा की गई है।सीएमओ ने बताया कि पंच पप्पू सरयाम का बीपी लेबल बढ़ा हुआ है और स्वास्थ्य विभाग की टीम अनशनकारियों की लगातार जांच कर रही है तथा इसकी रिपोर्ट भी उच्च अधिकारियों को दी जा रही है।

कड़कड़ाती ठंड में छोड़कर भाग गए राजनीति चमकाने वाले

जनपद पंचायत छपारा कार्यालय के सामने कल प्रातः से ही छपारा के प्रमुख दलों से जुड़े हुए कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा अपनी अपनी राजनीति चमकाने का सिलसिला शुरू हो गया था लेकिन जैसे ही शाम ढली वैसे ही इन लोगों की भी हिम्मत हार गई और अपनी राजनीति चमकाने वाले अनशनकारियों को धरना स्थल पर छोड़कर गायब हो गए देर रात तक धरना स्थल पर उक्त अनशनकारियों के अलावा कोई नजर नहीं आ रहा था और जैसे ही आज सुबह हुई वैसे ही फिर से अपनी अपनी राजनीति चमकाने के लिए कई चेहरे धरना स्थल पर देखे जा रहे हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading