गुलशन परुथी/मनीष माहौर, मालनपुर, भिंड (मप्र), NIT:
मालनपुर में स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान में लड़कियों को साक्षत देवी का रूप दिया गया। चैतन्य देवी का रूप लेकर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को वरदानों से भरपूर किया गया। यह नज़ारा अपने आप में बहुत ही अलौकिक था। जिसे देखने के लिए मालनपुर के आसपास गांव के और कंपनियों के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। साक्षात चैतन्य देवियों को देखकर लगा जैसे मूर्ति बैठी है। लेकिन वहां की संचालीका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने बताया।
यह बहने परमात्मा का ध्यान कर रही है और अपने मन को एकाग्र कर शक्ति प्राप्त करके सभी भक्तों को वरदान दे रही है। दुर्गा मां कह रही है हमें अपने दुर्गुणों को दूर करना है, उमा देवी का रही है हमें उमंग में रहना है, सरस्वती देवी का रही हैं हमें ज्ञान को जीवन में धारण करना है। इन सबको शक्ति देने वाला परमपिता परमात्मा है। इस प्रकार से नौ देवियों का दर्शन भक्तों ने 9 दिन तक किया। इस कार्यक्रम में परिसर की और आसपास के कई लोग प्रतिदिन उपस्थित रहे। रामबाबू यादव, महेश, प्रसाद, सृष्टि, खुशबू, जानकी, लता, कमला, प्रभा, शिवानी, प्रीति, राम, नंदराम, सतनाम, अर्चना, कंचन, सुनील।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.