अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT;
मिली जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 06 जनवरी 2016 को सायं 07 बजे से माँ हिंगलाज सेवा संस्थान, गौभूमि समाचार एवं हाईटेक ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के सौजन्य से भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में कड़ाके की ठण्ड में ठिठूर रहे गरीब/बेसहारा, असहाय एवं निर्धनो को 200 कम्बल का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक श्री घीसीलाल मालवीय, मोहन धुनसुआ, रविपाल, संतोष वर्मा, अनिल मालवीय, देवेश गुप्ता, राजकुमार मालवीय सहित संस्थान के सदस्य उपस्थित थे। संस्थापक श्री घीसीलाल मालवीय ने बताया कि इस ठंड के मौसम में गरीबों केे बीच कम्बल का वितरण करना सराहनीय कदम है हर किसी को चाहिए कि गरीब व जरूरतमंदों की मदद करें। जरूरतमंदों की सेवा ही असली मानव सेवा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.