पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
ग्वालियर उप नगर के सभी वार्ड, गली, मोहल्ले और बस्तियों के सर्वांगीर्ण विकास में सरकार द्वारा कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। इन बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार संसाधनों की कमी नहीं आने देगी। उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। यह बात प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में विकास कार्यों का भूमिपूजन करते हुए कही।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार की सुबह अपने क्षेत्रीय भ्रमण की शुरुआत भगवत सहाय महाविद्यालय में पौधारोपण करके की। इसके बाद उप नगर ग्वालियर के अंतर्गत वार्ड 32 के फूलबाग की रेलवे क्रासिंग के निकट स्थित चिमनी का पुरा में निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क, सीवर, पानी और बिजली की समस्याओं का स्थल पर निराकरण किया। ऊर्जा मंत्री ने वार्ड 32 के ही चन्द्र नगर में एलिवेटेड रोड निर्माण स्थल के समीप स्थित झुग्गी बस्ती में पहुंचकर रहवासियों की राशन, पेंशन तथा मकान की समस्याएं सुनी तथा मौके पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय निवासियों को भरोसा दिलाया कि यहां जितने भी कच्चे मकान बने हैं सभी को पट्टे दिलाने के प्रयास किए जायेंगे।
इसी कड़ी में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने विकास नगर में सड़क, बिजली, स्ट्रीट लाइट, पानी और सीवरेज सिस्टम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रीट लाइट व्यवस्था में खामियां मिलने पर नगर निगम अधिकारी पर नाराजगी जताई। श्री तोमर ने वार्ड क्रमांक 16 के अंतर्गत बिरला नगर के न्यू कॉलोनी नम्बर 3 में नवीन सीवर लाइन का भूमिपूजन करते हुए कहा कि स्थानीय समस्याओं को हल करने के प्रयास पूरी गंभीरता से किए जा रहे हैं। क्षेत्र के पार्क का सौन्दर्यीकरण कराया गया है। पार्क में असमाजिक तत्वों पर कड़ाई से अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। इसी क्रम में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 33 के नबाव सहाब का कुआं पर वाटर कूलर का शुभारंभ किया। साथ ही रामदास घाटी के पास प्रजापति मोहल्ले में नवीन सीवर लाइन और सीमेंट कांक्रीट रोड का भूमिपूजन किया। उन्होंने संत रविदास नगर में नवीन सीवर लाइन का भी भूमिपूजन किया।
इस अवसर एसडीएम श्री अतुल सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम श्री मुनीष सिंह सिकरवार, कार्यपालन यंत्री श्री सुशील कटारे, नोडल अधिकारी श्री लल्लन सेंगर, सहायक यंत्री श्री अशोक गुप्ता तथा श्री रामसेवक शाक्य, उपयंत्री श्री जगदीश सेन, श्री योगेन्द्र सिंह तोमर, श्री आकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता श्री अरुण सिंह तोमर, पार्षद श्री महेन्द्र आर्य, पार्षद श्री सोनू त्रिपाठी, पार्षद श्रीमती सुनीता अरुण कुशवाह, पूर्व पार्षद श्रीमती अंजली रायजादा तथा श्री सतीश खटीक सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.