मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
ज़िन्दगी में जब भी कोई आगे निकलता है तो उसे एक सही दिशा,एक सही मार्ग दर्शक की ज़रूरत होती है। हरीरपुरा शा.उर्दू उच्च माध्यमिक शाला की छात्राओं ने ज़िले में आयोजित होने वाली नाटिका में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ये उन छात्राओं की मेहनत, लगन, दिलचस्पी, हिम्मत, बहादुरी, का सिला है।
ये पोज़ीशन हासिल करने के पीछे उनकी आईटी टीचर अलीशा बख्श की अथक मेहनत के साथ संकुल प्राचार्य मोहतरमा नफ़ीसा अंसारी ने बच्चियों में दिलचस्पी पैदा करना, आगे बढ़ने की राह आसान और मंज़िल पर पहुंचना, बच्चों में बेदारी लाना जैसे कामों को प्रोत्साहित करना, जैसे कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित करते हुवे हमें गर्व महसूस हो रहा है।
उक्त विचार अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशफ़ाक़ खान ने अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में रखे। इस अवसर पर बच्चों को प्रैक्टिस करवाने वाली शिक्षिका अलीशा बख्श का भी स्वागत किया गया तथा बच्चों को गिफ्ट देकर हौसला उनकी अफ़ज़ाई की गई। वहीं शिक्षक जावेद अहमद खान के ट्रांसफर के बाद इस संस्था में ज्वाइनिंग पर संगठन ने उनका भी स्वागत किया।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारीयों का परिचय श्री मोहम्मद फहीम ने बिलकुल नए अंदाज़ में पेश किया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष हाजी सैय्यद शहज़ाद अली, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शहनाज़ अंसारी, सैय्यद मसूद अली, ब्लॉक अध्यक्ष ज़फर अली, वसीम उद्दीन,यमीन सिद्दीक़ी, शमीम मंसूरी, नूरूस सबा, ज़िया सर,रेहान अनवर, फज़लुर रहमान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में लगभग 500 से अधिक बच्चे मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन यहां के शिक्षक एवं शायर जावेद राना ने किया तथा मोहम्मद फहीम ने आभार माना।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.