अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवन ज्योति अभियान के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों का एक विशाल सम्मेलन 11 अक्टूबर को अमलनेर में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार मौजूद रहेंगे।
इस बैठक में विभिन्न विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी, जिनमें तापी विकास निगम जलगांव की निम तापी परियोजना, महाराष्ट्र सरकार की नगरोत्थान महाअभियान योजना के तहत 24 घंटे जलापूर्ति योजना, केंद्रीय सड़क निधि परियोजना, हाइब्रिड समझौते के तहत सड़कें और मुख्यमंत्री ग्रामसड़क शामिल हैं। इन कार्यों की कुल लागत 1760.40 करोड़ रुपये होगी।
इस बैठक में केंद्रीय श्रीमती रक्षा खडसे, ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन, पालक मंत्री गुलाबराव पाटिल, महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति ठाकरे और सांसद स्मिताताई वाघ भी उपस्थित रहेंगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.