डीएम ने फसल की क्रॉप कटिंग के दौरान किसान के साथ काटी फसल | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

डीएम ने फसल की क्रॉप कटिंग के दौरान किसान के साथ काटी फसल | New India Times

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की देखरेख में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़ों के संकलन का विकासखण्ड भावलखेड़ा के ग्रामपंचायत दौलतपुर में धान की फसल कटाई की स्थिति का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने दौलतपुर के कृषक जहीर हसन के धान के खेत में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के 10,10,10 मीटर का समबाहु त्रिभुज का प्लॉट बनावाकर सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से फसल की क्रॉप कटिंग कराई। जिलाधिकारी ने किसान के साथ मिलकर स्वयं भी दराती से फसल की कटाई की।

जिलाधिकारी ने धान की पिटाई कराकर उसकी तौल भी कराई, जिसमें 29.62 किलो ग्राम की फसल प्राप्त हुई। दौलतपुर गांव में क्रॉप कटिंग के निरीक्षण के दौरान फसल नपाई, कटाई, सीसीई एग्री ऐप पर ऑनलाइन फीडिंग आदि बिंदुओं की जानकारी जिला सांख्यिकी अधिकारी, अजय विक्रम सिंह से ली।

जिलाधिकारी ने किसान बन्धुओं से आग्रह किया कि किसान अपनी फसलों का बीमा अवश्य कराएं व अपने-अपने खेतों में पराली न जलाने की भी अपील की।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार आशीष सक्सेना, राजस्व निरीक्षक महेश श्रीवास्तव, अनुपम तिवारी, क्षेत्रीय लेखपाल आकांक्षा शुक्ला, लेखपाल सौरव मिश्र, बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक शमी आलम, तहसील समन्वयक मुसाद रजा, अभिषेक चौहान व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading