मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से बुरहानपुर की लोकप्रिय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने मुलाक़ात कर बुरहानपुर के विभिन्न विकास कार्यों, जल प्रदाय योजना सहित अनेक विषयों पर की चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री यादव ने श्रीमती चिटनिस को हर संभव बुरहानपुर के विकास कार्यों के लिए आश्वस्त किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने तत्काल निर्देश देते हुए जल प्रदाय योजना की समीक्षा बैठक 18 अक्टूबर 2024 को करने हेतु कहा।
मुलाकात के दौरान श्रीमती चिटनिस ने बताया कि एम.पी.यू.डी.सी. द्वारा क्रियान्वित की जा रही बुरहानपुर जलावर्धन योजना का कार्य 30 सितंबर 2024 तक पूरा करने के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के आश्वासन के उपरांत भी पूरा नहीं हो सका है और जो जानकारी मुझे प्राप्त है उसके अनुसार योजना में प्रस्तावित 12 जोन में से मात्र 03 जोन की ही कमिशनिंग हो सकी है। जिन जोन का काम अपूर्ण है वहीं पर नगर निगम द्वारा कायाकल्प योजना की सड़कों का निर्माण भी प्रस्तावित है किन्तु जोन की कमिशनिंग का काम पूरा नहीं होने से वहां सड़कों के निर्माण का काम भी प्रारंभ नहीं हो सका है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि योजना पूरी करने में होने वाले सतत विलंब से शहर के नागरिकों को अपार कष्ट का सामना करना पड़ रहा है और इससे शासन की छवि धूमिल हो रही है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि योजना को पूरा करने में होने वाले विलंब के कारणों और निराकरण के लिए समुचित उपायों पर चर्चा के लिए योजना के क्रियान्वयन से जुड़े समस्त स्टेकहोल्डर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की जाए, ताकि योजना को शीघ्र पूरा किया जा सके। जिस पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश देते हुए 18 अक्टूबर 2024 को बैठक करने के निर्देश दिए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.