गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला दतिया श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्धारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान के निर्देशों के पालन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार शिवहरे एवं SDOP महोदय बङौनी श्री विनायक शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसई एवं उनकी टीम के द्वारा अवैध शराब धरपकड अभियान के तहत अवैध शराब को जप्त किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- इस प्रकार है कि दिनांक 08/10/24 को पुराने थाने के सामने दौराने वाहन चैकिंग एक काले हरे रंग की बिना नंबर की होण्डा साईन बसई बाजार तरफ से जिसकी टंकी पर एक काले रंग का बैग रखा था, पर एक व्यक्ति आते हुए दिखा जिसे रोककर बैग को खोलकर चैक किया गया तो बैग में 70 पैकेट रसभरी देशी शराब प्रत्येक पैकेट में 200 ML शराब कीमती 3500/- रू. की रखी मिली।
आरोपी का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम माखन सिह पुत्र मोभीलाल लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम देवरी थाना खनियाधाना जिला शिवपुरी का होना बताया। आरोपी से उक्त शराब व मोटर साइकिल को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 243/24 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी बसई उनि श्री सच्चिदानंद शर्मा, सउनि रामसिह आर 45 गौरव ग्वाला, आर.461 हेमराज शिवहरे, आर.876 दीपांशू साहू, आर.281 संदीप तिवारी, आर0 985 प्रवेन्द्र यादव की अहम भूमिका रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.