अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
जिले में लगातार तीसरी बार बाढ़ का प्रकोप रहा और हर बार आंशिक रूप से जनपदवासी प्रभावित रहे और बाढ़ के दौरान काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान सरकार के दिशा निर्देशानुसार बाढ़ पीड़ितों को फौरी तौर पर हर प्रकार से यथा संभव राहत पहुंचाने का काम किया गया जिसमें प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों ने अहम भूमिका निभाई और साथ ही राजस्व टीम के द्वारा लगातार नागरिकों के नुकसान का आकलन कराकर उनके नुकसान की भरपाई भी की जा रही है।
इसी क्रम में आज जनपद के मरवटिया मे कार्यक्रम का आयोजन कर जोगिया विकासखंड के मरवटिया के ग्रामीणों में विधायक श्याम धनी राही अतिथि सांसद जगदम्बिकापाल मुख्य अतिथि ने राहत सामग्री वितरित किया। बाढ़ से प्रभावित कुल तीन गाँवों में लगभग 1500 लोगों को बाढ़ राहत सामग्री का पैकेट वितरित किया गया मंडल महामंत्री, भोला कसौधन, रिंकू पाल बालगोविन्द पासवान चन्द्रशेखर ओरी गुलाम चिनक अवधराम रामदिन जगन शिवशंकर पूनवासी भवनाथ चरभावती भारत किसन देव मुरारी सिंह अभिषेक प्रतापसिंह राजेन्द्र पान्डेय ग्राम प्रधान कोदई जयराम लोधी राधेश्याम शिवशंकर मनोज जायसवाल सतीश चंद्र दिलीप कुमार पांडेय राधेश्यामआदि मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.