अंधे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, कस्टमर दोस्त बने जान के दुश्मन | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

अंधे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, कस्टमर दोस्त बने जान के दुश्मन | New India Times

थाना जुन्नारदेव पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर चंद घंटों में आरोपियों को किया गिरफ्तार।
स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड कम्पनी शाखा जुन्नारदेव के फील्ड आफिसर अंजय मालवी पिता सुमरलाल मालवी उम्र 22 साल निवासी झिलमिली थाना अमरवाड़ा जिला छिन्दवाड़ा दिनांक 02.10.2024 को सुबह करीब 07:30 बजे अपनी शाखा जुन्नारदेव से अपने फील्ड क्षेत्र झरना, दमुआ गया था और वहाँ पर अपने लोन के कस्टमरों से किश्त का कलेक्शन दोपहर करीब डेढ़ दो बजे तक किया और वहां से देर शाम रात तक अपने ब्रांच जुन्नारदेव वापस नहीं लौटा, उक्त सूचना पर थाना दमुआ में गुम इंसान पंजीबद्ध कर गुमशुदा अंजय मालवी का गंभीरता से पता तलाश किया गया।

गुमशुदा अंजय मालवी का पता तलाश दौरान दिनांक 05.10.2024 को सुबह करीब 11.00 बजे ग्राम कोठीदेव के जंगल झाडियो मे 2-3 दिन पुराना शव मिला जिसकी पहचान उक्त गुमशुदा अंजय मालवी का होना पाया गया जिसके दोनों हाथ, पैर एवं गले में रस्सी बंधे होने से मामला हत्या कर शव को छिपा देने का पाये जाने से थाना जुन्नारदेव में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 366/2024 धारा 103(1),238 BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन तथा एसडीओपी जुन्नारदेव श्री राजेश बंजारे के मार्गदर्शन में मामले की विवेचना की गई एवं विवेचना के दौरान आवश्यक साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्य का अध्ययन कर आरोपी विकास वर्मा से पूछताछ कर जानकारी ली गई जो पाया गया कि आरोपी विकास वर्मा ने स्पंदना स्फूर्ति फाईनेन्शियल लिमिटेड कम्पनी शाखा जुन्नारदेव से अपने एवं अन्य ग्रामीणजनों के नाम पर लोन स्वीकृत कराया है एवं लोन की किस्त नहीं भर सकने के कारण अपने दो साथी आरोपी (1) युसुफ अंसारी (2) हर्ष भन्नारे के साथ मिलकर अंजय मालवी से पैसों की लूटपाट कर हत्या करने की योजना बनाये।

घटना दिनांक 02.10.2024 को उक्त तीनों आरोपीयों ने अपनी योजना अनुसार लोन का किस्त का कलेक्शन करने आये हुए अंजय मालवी को आरोपी विकास वर्मा द्वारा ग्राम झरना में अपने भूसा रखने वाले कमरा में लोन का किस्त देने का बोलकर साथ में ले गया जहां पर पहले से ही उसके आरोपी साथी युसुफ अंसारी और हर्ष भन्नारे मौजूद थे और तीनों आरोपियों के द्वारा कमरा बंद करके अंजय मालवी के हाथ पैर पकड़कर रस्सी से गला घोंटकर हत्या करना एवं उसके बैग में रखे एक लाख रूपये को आपस मे बराबर बांट लेना एवं मृतक अंजय मालवी के शव को बोरियो में भरकर मोटर साइकिल में रखकर ग्राम कोठीदेव के जंगल झाड़ियों में छिपाकर रख देना एवं मृतक की मोटर सायकिल एवं उसके बैग में रखे दस्तावेजों को कहीं दूर फेंक देना बताये।

मामले में उक्त तीनों आरोपियों से लूट के 54,000 रूपये एवं मृतक अंजय मालवी के बैग एवं उसमें रखे दस्तावेज आधार कार्ड, आई कार्ड, एटीएम, दो नग बोरी एवं मृतक एवं आरोपी के मोटर साइकिल जप्त किया गया है तथा तीनों आरोपियों को दिनांक 06.10.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड में जिला जेल छिन्दवाड़ा दाखिल किया गया है। मामले में विवेचना दौरान लूट एवं आपराधिक षड़यंत्र करने की धारा बढ़ाई गई है।

नाम मृतक मृतक अंजय उर्फ अंजे मालवी पिता सुमरलाल मालवी उम्र 22 साल निवासी झिलमिली थाना अमरवाडा जिला छिन्दवाड़ा।

विवेचना के दौरान आरोपियो से जप्त की गई सामग्री (1) मृतक की मोटर साइकिल क्रमांक MP 28 MJ 3877, (2) मृतक का बैग एवं उसमे रखी सामग्री आई कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, (3) लूट का मशरूका कुल 54,000 रूपये, (4) आरोपी विकास वर्मा की हीरो मोटर साइकिल MP 28 MM 8078 (5) शव को फेंकने में प्रयुक्त दो नग बोरी।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:- (1) विकास वर्मा  29 साल, (2) युसुफ अंसारी अंसारी उम्र 25 साल (3) हर्ष भन्नारे उम्र 24 साल तीनो निवासी ग्राम झरना घोडावाडी थाना दमुआ जिला छिन्दवाड़ा।

पुलिस टीमः- निरीक्षक राकेश बघेल थाना प्रभारी जुन्नारदेव, निरीक्षक मोहन सिंह मर्सकोले थाना प्रभारी दमुआ, उप निरीक्षक संजय सोनवानी चौकी प्रभारी डुंगरिया, उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे थाना जुन्नारदेव, उप निरीक्षक तरूण मरकाम थाना दमुआ, सउनि. नितेश ठाकुर थाना उमरेठ, प्रआर. 985 संदीप चौरसिया प्रआर 239 कपूरचंद थाना जुन्नारदेव, आर. 794 निलेश पाल थाना जुन्नारदेव, आर. 842 अनिल उड़के थाना जुन्नारदेव, आर. 732 सागर डेहरिया थाना दमुआ आर. 805 प्रकाश थाना लावाघोधरी, आर. 542 आदित्य रघुवंशी (सायवर सेल), प्रआर. 811 नितिन सिंह (सायवर सेल) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मामले में अंधे कत्ल का खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा द्वारा विवेचना टीम को उचित ईनाम दिये जाने की घोषणा की गई है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading