आशिफ शाह, ब्यूरो चीफ, भिंड (मप्र), NIT:
भिंड पुलिस अधीक्षक डा.असित यादव के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार व थाना प्रभारी देहात निरी. मुकेश शाक्य के नेतृत्व में अंधे कत्ल का खुलासा कर घटना घटित करने वाले पांच आरोपीगणों में से तीन आरोपीगणों को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्या है मामला- दिनांक 25/09/24 को फरियादी उदयभान सिंह तोमर निवासी ग्राम सिमराव ने थाना देहात पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 24/09/24 के रात करीबन 11.30 बजे की बात है मेरी पत्नि सोनी राजावत बिना बताये कहीं चली गयी है। जिसका कोई पता नहीं चल रहा है। उक्त मामले को पुलिस द्वारा गम्भीरता से लिया जाकर मृतिका के परिजनों से बारीकी से पूछताछ की गयी तो मामला संन्देहास्पद लगा। पुलिस द्वारा मृतिका के मायके पक्ष वालों से पूछताछ कर कथन लिये गये तो बताया कि लड़की के ससुराल वाले आये दिन लड़की के साथ दहेज के लिये मारपीट व गाली गलौज करते है।
मृतिका के पति से बारीकी से पूछताछ की तो वह पहले पुलिस को गुमराह करता रह फिर उसने बताया कि दिनांक 24.09.24 को मैं अपने गांव सिमराव में अपने घर के बाहर सो रहा था रात्रि में मुझे सन्देह हुआ कि मेरी पत्नि किसी से बात करती है। मैंने पत्नि सोनी से पूछा कि वह कौन व्यक्ति है जिससे तुम बात करती हो तो पत्नि सोनी ने बताने से मना कर दिया तो मैंने अपने दोनों भाई, मां व पिता को बुला लिया और सारी बात बताई तो हम सबने सोनी की मारपीट की और हम सब लोग बाहर आ गये फिर मेरे घरवालों ने मुझसे कहा कि तू सोनी को बहला फुसलाकर पुल पर ले जा और इसे नदी में ढक्का दे देना फिर मैं सोनी को बहला फुसलाकर पुल पर घूमने के लिये ले गया था और वहां पर से सोनी को पुल पर से क्वारी नदी में फैंक दिया था और मैंने अपने ससुर को फोन लगाकर बताया कि सोनी बिना बताये कहीं चली गई है।
फिर मैंने थाना देहात में अपने घरवालों के कहने पर सोनी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट की थी उसके बाद मेने पुलिस को गुमराह करने के लिये झूटा व्यान दिया था में डर गया था कि कही मेरी पत्नि सोनी का शव पुलिस को नहीं मिल जाये उसके वाद में क्वारी नदी के किनारे किनारे अपनी पत्नि सोनी का शव ढूंढता रहा। दिनांक 02.10.24 को मुझे परसोना गांव के पास क्वारी नदी के कछार में मुझे कीचड से लत पथ छत विछत एक लाश मिली जिसको मेने ध्यान से देखा तो वह मेरी पत्नि सोनी की लाश थी उसके गले में वहीं मंगल सूत्र था जो मैंने उसे दिया था मेने अपनी पत्नि के शव को नदी के किनारे कछार में छिपा कर झाड से ढक दिया था और उसके गले से मंगल सूत्र निकालकर बहीं झाडियों में फैक दिया था। जांच के दौराने मृतिका के पति के द्वारा बताये गये स्थान से शव को जमीन से निकाला गया व पोस्ट मार्टम कराया गया। प्रकरण के पांच आरोपीगणों में से मृतिका का पति सहित तीन आरोपीगणों को गिरफ्तार कर लिया गया।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में निरी मुकेश शाक्य, उनि विजय शिवहरे, उनि नागेश शर्मा, उनि प्रमोद तोमर, सउनि विनोद सोलंकी, सउनि सत्यवीर सिंह सायबर सेल, प्रआर सोनेन्द्र राजावत, गुरुदास सोही, मनीष भदौरिया, महेश सायबर सेल, आर सन्दीप राजावत, सुभाष तोमर, बृजनन्दन, विष्णु तोमर, राहुल शुक्ला, राहुल तोमर, बृजेश लाखरे, मुकेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.