मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
थाना जुन्नरदेव अंतर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय परिसर बालक छात्रावास एवं बालिका छात्रावास में थाना स्टाफ उपनिरीक्षक पूनम उइके म.प्र.आर.प्रेमलता वट्टी, महिला आरक्षक निधि बघेल द्वारा मैं हूं अभिमन्यु अभिमान के तहत छात्रावास में उपस्थित बालकों तथा बालिकाओं को समाज में महिलाओं के साथ घटित अपराधों को रोकने, महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण निर्मित करने शपथ दिलाई जाकर सामाजिक बुराई नशा दहेज, रूढ़िवादिता, अशलीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूणहत्या, लिगभेद से दूर रहने एवं लोगों को दूर रहने के लिये प्रेरित करने के संबध में समझाइश दी गई एवं महिलाओं के प्रति संवेदनशील रहकर उनकी मदद एवं सहयोग करने की अपील की गई जिससे समाज में महिलाओं की हिस्सेदारी पुरूषों के बराबर हो सके और समाज का सर्वागीण विकास हो सके।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.