आईटीआई के विद्यार्थियों को वितरित किया गया टैबलेट, विद्यार्थी बोले: पढ़ाई के साथ घर बैठे सीख सकेंगे नए हुनर | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

आईटीआई के विद्यार्थियों को वितरित किया गया टैबलेट, विद्यार्थी बोले: पढ़ाई के साथ घर बैठे सीख सकेंगे नए हुनर | New India Times

तहसील गोला गोकरननाथ के अंतर्गत गोला से सिकंदराबाद जाने वाले मार्ग पर एस. वी. एन. सी. निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बैदाखेड़ा में संस्थान में टैबलेट का वितरण हुआ। जिसमें अतिथि शत्रोहन मिश्रा ने माता सरस्वती जी की पूजा अर्चना करते हुये टेबलेट वितरण कार्यक्रम शुभारंभ किया। जिसमें माईक संचालिका सुनीता वर्मा ने भी छात्रों को बधाई दी और छात्रों को संबोधित करते हुए आधुनिक समय में तकनीकी शिक्षा के महत्व पर विशेष जोर दिया।

उन्होंने बताया कि कैसे तकनीकी ज्ञान से छात्रों को भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकते हैं। टैबलेट पाकर सभी बच्चे खुश नजर आए।सरकार द्वारा टैबलेट पाने वाले बच्चों ने बताया कि अब उन सबको आगे की पढ़ाई करने में बहुत सुविधा मिलने लगेगी। बच्चों ने टैबलेट मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।वही संस्थान के प्रबंधक विजय वर्मा ने संबोधन करते हुए बताया कि डिवाईस का उपयोग मात्र वीडियो देखने तक ही सीमित न रहे, अपितु इसका उपयोग अपनी पढ़ाई एवं कोर्स के स्तर को बढ़ाने के लिए किया जाये।शासन द्वारा इस डिवाईस पर प्रत्येक छात्र के विषय के अनुसार ऑनलाईन कोर्स निशुल्क उपलब्ध कराये जायेगें जिसके माध्यम से आप अपने विषय के बारे में सीमित न होकर नयी नयी तकनीकि के माध्यम से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

खुशीराम वर्मा टैबलेट वितरण करते हुए बताया कि यह टैबलेट्स छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में मदद करेंगे और उनके लिए नौकरी के अवसर पैदा करेंगे।योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के करीब एक करोड़ कॉलेज स्टूडेंट्स को फ्री मोबाइल फोन और टैबलेट बांटने की योजना बनाई है यूपी राज्य सरकार तकनीकी, चिकित्सा और नर्सिंग संस्थानो से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट को फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन दे रही है। अतिथि सोनू प्रजापति ने कहा कि सरकार द्वारा यह योजना छात्र -छात्राओं  के उज्ज्वल भविष्य के लिए लायी गयी है। इसका उपयोग भविष्य में अपने कैरियर को देखते हुए करें, न कि मनोरंजन के लिए।

टैबलेट व स्मार्टफोन से छात्र-छात्राओं को नई तकनीकी से सहायता मिलती रहेगी।साथ में कहा कि सरकार द्वारा डिजिटल तकनीक से जोड़ने की कोशिश के तहत उसके समकक्ष छात्र- छात्राओं को स्मार्ट फोन व टैबलेट का लगातार वितरण किया जा रहा है। उसका सदुपयोग करते हैं तो निश्चित ही यह हमारे लिए बहुत लाभदायक होगा। सरकार द्वारा यह योजना छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया है। साथ ही डिजिटल से छात्रों को जोड़ने का कार्य किया है। टेबलेट वितरण कार्यक्रम समापन के पश्चात कार्यक्रम में आए सम्मानित व्यक्तियों को प्रशिक्षण संस्थान की तरफ से पुरस्कार चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर संस्थान के संचालक नरेश चंद्र वर्मा तथा अतिथि राजेश कुमार राठौर एवं प्रधानाचार्य अचिन्त्य मोहन श्रीवास्तव व कार्यालय बाबू संजीव कुमार वर्मा व संस्थान के अध्यापक संदीप कुमार, सौरभ सिंह तथा अध्यापिका चंदा वर्मा, सोनू वर्मा व अन्य सम्मानित लोगों के साथ संस्थान के छात्र अश्वनी मिश्रा, प्रेमपाल वर्मा, आशीष भारती, अभिषेक वर्मा, आलोक कुमार, अंकित वर्मा, शिवम कुमार, अवधेश वर्मा, अर्पित गुप्ता, जतिन वर्मा, परवेज अली, नारेंद्र कुमार, अमन शुक्ला, दीपक कुमार आदि छात्र टेबलेट वितरण कार्यक्रम में मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading