रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/प्रियस पडियार, झाबुआ (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश के पारा एवं धार में चातुर्मास हेतु विराजित पुण्य सम्राट गुरुदेव श्रीमद विजय जयंतसेन सुरीश्वरजी महाराजा के पट्टधर गच्छाधिपति श्रीमद विजय नित्यसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब एवं आचार्य श्रीमद विजय जयरत्न सुरीश्वरजी महाराज साहब के आज्ञानुवर्ती साध्वीजी भगवंत के दर्शन वंदन हेतु मेघनगर से रविवार को श्रीसंघ का प्रस्थान हुआ।
उक्त जानकारी देते हुए नवयुवक परिषद अध्यक्ष देवेंद्र जैन ने बताया कि, यह संघयात्रा मेघनगर से पारा में साध्वीजी श्री चारित्रकलाश्रीजी आदि ठाणा के दर्शन वंदन करते हुए श्री अमीझरा पार्श्वनाथ तीर्थ में पहुंचेगी जहा पार्श्वनाथ दादा के दर्शन वंदन के पश्चात धार में विराजित साध्वीजी श्री शश्वतप्रियाश्रीजी आदि ठाणा के दर्शन वंदन का लाभ लेकर श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में दर्शन आदि का लाभ लेकर पुनः मेघनगर लौटेगी।
साथ ही जैन ने बताया कि संघयात्रा में संघपति बनने का लाभ महिला परिषद शाखा मेघनगर की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता मनोहरलालजी कावड़िया परिवार ने लिया। संघपति का बहुमान श्रीसंघ के इस माह के बहुमान लाभार्थी परिवार द्वारा किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.