मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
जुन्नारदेव पुलिस अनु विभाग के अंतर्गत पुलिस चौकी डूंगरिया के अंतर्गत कोठी देव में जंगल में युवक की पुरानी लाश होने से बदबू फैल गई तत्काल पुलिस को सूचना दी गई थाना प्रभारी राकेश बघेल उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने मामले पर बताया कि मृतक युवक झिलमिली अमरवाड़ा का निवासी है जिसका नाम अंजय मालवी पिता सुमर लाल उम्र लगभग 22 साल का हे जोकर 2023 जनवरी से स्पंदना फाइनेंस कंपनी में काम करता था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना दमुआ में दर्ज कराई गई थी। मृतक युवक का वाहन घटनास्थल से कुछ दूरी पर था पैरों में रस्सी बंधी हुई देखी गई युवक की हत्या कर कर फेंका गया है हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है अब थाना प्रभारी राकेश बघेल उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे चौकी प्रभारी संजय सोनवानी दमुआ थाना प्रभारी मोहन मर्सकोले उप निरीक्षक तरुण मरकाम सहित अन्य पुलिस टीम की सहायता से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस हत्या का मामला कायम करने में जुटी हुई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.