मुकेश कुमार रावत, पीपीगंज/गोरखपुर (यूपी), NIT:
इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर के बीटेक कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष के पांच छात्र, अदिती श्रीवास्तव, आस्था त्रिपाठी, अदिति विश्वकर्मा, और अंशित श्रीवास्तव ने मिलकर शहर में शहर के अंदर बढ़ते जाम ट्रैफिक की समस्याओं देखते हुए एक ऐसे हाईटेक नंबर प्लेट जैमर तैयार किया हैं जो शहर को जाम की समस्याओं से निजात दिला सकता है।
आईटीएम गीडा बीटेक इंजीनियरिंग के 5 छात्रों ने भविष्य के स्मार्ट सिटी के लिये एक ऐसा नंबर प्लेट जैमर तैयार किया है। जो बिना परमिट के सिटी के अंदर चलने वाली ई- रिक्शा, ऑटो रिक्शा के साथ बड़े वाहनों को नो इंट्री जोन में प्रवेश करने पर रोक सकता है। छात्रों ने एक ऐसे वाहन नंबर प्लेट जैमर तैयार किया है जो ई रिक्शा ऑटो रिक्शा तथा बड़े वाहन के इंजिन को लॉक कर सकता है।
छात्रा अदिति ने बताया जैसे मोबाइल नेटवर्क को जाम करने के लिये मोबाइल नेटवर्क जैमर का इस्तेमाल किया जाता है उसी प्रकार हम बिना परमिट वाले वाहनों को सिटी के बाहर ही हाईटेक नंबर प्लेट के माध्यम से उनको वार्निंग देते हैं की इसे बनाने में हमने, रेडियो, ट्रांसमिटर, रिसिवर, जैमर सर्किट, रेड इंडिकेटर, स्विच, वॉइस मॉडुल पीसीबी, 3.7 वोल्ट बैटरी, इत्यादि उपकरणों का प्रयोग किया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.