धान खरीद कार्यशाला में डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा, दिए निर्देश | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

धान खरीद कार्यशाला में डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा, दिए निर्देश | New India Times

धान खरीद विपणन वर्ष 2024-25 के लिए शुक्रवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में धान खरीद कार्यशाला आयोजित हुई। बैठक का संचालन एडीएम संजय कुमार सिंह ने किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने शासन की मंशानुरुप धान खरीद करने, मानको के अनुरूप सभी प्रबंध दुरूस्त रखने, कृषको को अपेक्षित जानकारियां उपलब्ध कराने व उनसे मृदु,संयमित भाषा में संवाद करने हेतु निर्देशित किया। कहा कि जिला प्रबन्धक यह सुनिश्चित करें कि केन्द्रों पर सभी जरूरी उपकरण एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध हों। प्रत्येक क्रय केन्द्र पर कृषकों की सुख-सुविधा हेतु व्यवस्थाऐं यथा बैठने हेतु फर्नीचर, पेयजल आदि सुनिश्चित करें। कृषकों के साथ केन्द्र प्रभारियों का व्यवहार अच्छा होना चाहिए। केन्द्र प्रभारी खरीद कार्य में दक्ष होना चाहिए क्योकि खरीद सम्बन्धी सारी व्यवस्था ऑनलाइन है। जीपीएसयुक्त वाहनों से मिलों को धान का प्रेषण होना है। निर्देश दिए कि धान बेचने हेतु कृषक पंजीयन के लिए किसानों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाए।

डीएम ने कहा कि मण्डी परिषद द्वारा किसानों को उनकी उपज का लाभकारी व प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य दिलाये जाने के लिए दिन में 2 बार खुली बोली अवश्य करायी जाये और यह सुनिश्चित किया जाये कि यदि बोली समर्थन मूल्य से कम आती है तो किसान का उत्पीड़न न होने पाये। किसान को सरकारी क्रय केन्द्र पर समर्थन मूल्य पर बिक्री हेतु प्रेरित किया जाय। किसानों को भुगतान की प्रक्रिया निर्धारित समयसीमा के भीतर होनी चाहिए।

एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीद जिले में 01 अक्टूबर से शुरू है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत तद्दिनांक तक 599 कृषक पंजीकरण हो चुके हैं। इसवर्ष न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत, कॉमन धान का मूल्य 2300 प्रति कु० तथा ग्रेड ‘ए’ 2320 प्रति कु० निर्धारित है। विभिन्न कय एजेंसियों के 135 धान क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गये हैं, जिसके सापेक्ष 98 धान क्रय केन्द्रों की जियो टैगिंग हो चुकी है। तहसील सदर में 33, गोला 35, मोहम्मदी 19, मितौली 13, पलिया 10, निघासन 08, धौरहरा 17 क्रय केंद्र संचालित है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में शासन से जिले को कुल 195000 मी. टन लक्ष्य प्राप्त हुआ है।  जनपद में धान खरीद हेतु बफर स्टॉक में 2132 गांठ जूट बोरे उपलब्ध हैं।

डिप्टी आरएमओ संतोष कुमार पटेल ने कार्यशाला में धान खरीद से संबंधित जरूरी जानकारी को पीपीटी के माध्यम से प्रदान किया। जिले में क्रय केन्द्रों हेतु 177 ई-पॉप डिवाइस उपलब्ध है। अनुमोदित 135 क्रय केन्द्रों के सापेक्ष ई-पॉप डिवाइस प्राप्त करायी जा चुकी है। धान क्रय केन्द्रों का संचालन प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक (रविवार एवं राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) कार्य दिवसों में किया जायेगा। स्थानीय अवकाश एवं द्वितीय शनिवार के अवकाश में क्रय केन्द्र खोलने के निर्देश दिये गये हैं।

बैठक में डिप्टी आरएमओ संतोष कुमार पटेल, एलडीएम अजय कुमार पांडेय, एआरसीएस रजनीश प्रताप सिंह, पीसीयू के जिला प्रबंधक पंकज कुमार सिंह, यूपीएसएस के जिला प्रबंधक वेद प्रकाश निगम, पीसीएफ के जिला प्रबंधक अतुल चौधरी, एडीसीओ, सभी मंडी सचिव, सहित धान खरीद से जुड़े अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading