1 हजार 607 घरों का सर्वे कर आयोजित की एंटी लार्वा गतिविधियां, कॉलोनियों में करवाई फॉगिंग, आमजन को किया जागरूक | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

1 हजार 607 घरों का सर्वे कर आयोजित की एंटी लार्वा गतिविधियां, कॉलोनियों में करवाई फॉगिंग, आमजन को किया जागरूक | New India Times

जिले भर में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा घरों का सर्वे कर एंटी लार्वा गतिविधियां करवाई जा रही है। इसी क्रम में जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी के निर्देश पर आज धौलपुर शहर के विभिन्न हिस्सों में बीएससी नर्सिंग व एनएनएमटीसी की छात्राओं की 10 टीमों में शामिल 78 स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एक दर्जन से अधिक कालोनियों में सर्वे कर एंटी लार्वा गतिविधियां आयोजित करते हुए मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया। इस दौरान नगर परिषद और चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कालोनियों में फॉगिंग भी की गई।

इस दौरान आमजन को मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक भी किया। रवानगी से पूर्व स्वास्थ्य कर्मियों को एंटी लार्वा गतिविधियों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंती लाल मीणा ने बताया कि जिले में बारिश से हुए जलभराव के चलते मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल वातावरण बन गया है। ऐसे में विभाग द्वारा एंटी लार्वा गतिविधियां की जा रही है साथ ही मौके पर मौजूद आम जन से अपने अपने घरों और आस-पास एकत्र पानी को खाली करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.चेतराम मीणा ने बताया कि विभागीय टीमों द्वारा शहर की दारा नगर राजेंद्र नगर, मित्तल कॉलोनी जगदीश कॉलोनी जगदम्बा कॉलोनी नगर सहित करीब एक दर्जन से अधिक कालोनियों के 1 हजार 607 घरों का सर्वे कर एंटी लार्वा गतिविधियां की गई। इस दौरान 596 जल जमाव के पात्र खाली कराए गए साथ ही खाली पड़े 118 प्लॉट के जल भराव में दवा डाली गई।

उन्होंने आमजन से अपील की कि घरों में पक्षियों के लिए रखे जाने वाले परिण्डों को सप्ताह में एक बार खाली कर उन्हें अच्छी तरह रगड़कर साफ करें, कूलर को सप्ताह में एक बार साफ करें, फ्रीज के पीछे लगी ट्रे, गमले, फूलदान इत्यादि को नियमित रूप से साफ कर पानी बदलें। छत पर पड़े टूटे-फूटे सामान, कबाड़, टायर में भरे पानी को भी साफ करें।

उन्होंने बताया कि विभाग ने गतिविधियां तेज करते हुए सभी अधिकारियों और कार्मिकों को गंभीरता बरतने के निर्देश दिए हैं। विभागीय टीमें नियमित सर्वे, एंटी लार्वा गतिविधियों के साथ ही आमजन को जागरूक कर रही हैं। शहर में की गई एंटी लार्वा गतिविधियों की जिला स्तर से भी मॉनिटरिंग की गई स मॉनिटरिंग हेतु शहरी कार्यक्रम प्रबंधक प्रियंका त्रिपाठी एपिडेमियोलोजिस्ट अखिलेश गर्ग योगेश शर्मा, मोइन खान को नियुक्त किया गया था।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading