अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा (LCB) की टीम ने कुख्यात बाइक चोर योगेश शिवाजी दाभाड़े को गिरफ़्तार कर ₹22.25 लाख कीमत की 33 बाइक बरामद की है। आरोपियों ने धुले, पुणे, शिरडी और अन्य जिलों से बाइक चुराई थी।
3 मार्च को गरुड़ कॉम्प्लेक्स से जितेंद्र गुलाब राव पाटिल की बाइक (MH 18 AB 2444) चोरी होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान LCB को सूचना मिली कि दाभाड़े चोरी में शामिल है और बालसाने में छिपा हुआ है। जिसके बाद एक टीम बनाई गई और दाभाड़े को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अलग-अलग जगहों से 33 बाइक चुराने और उन्हें बेचने की बात कबूल की। पुलिस ने सभी 33 बाइक बरामद कीं, जिनकी कीमत ₹22.25 लाख है। दाभाड़े को सिटी पुलिस को सौंप दिया गया। इस ऑपरेशन में धूलिया, नासिक, पुणे, जलगांव, शिरडी और नंदुरबार के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज 32 बाइक चोरी के मामले सुलझ गए।
दाभाड़े पहले भी चेन-स्नेचिंग के मामलों में शामिल था और पुलिस को उसकी तलाश थी।” मोक्का के तहत केस दर्ज था लेकीन फरार था।
योगेश दाभाड़े पर पुणे के हिंजेवाड़ी पुलिस स्टेशन में मोक्का अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था और वह फरार था। रामानंद पुलिस स्टेशन (जलगांव), भोसरी पुलिस स्टेशन (पुणे), पिंपरी पुलिस स्टेशन, पारोला पुलिस स्टेशन, धुले सिटी पुलिस स्टेशन, अंबड पुलिस स्टेशन (नासिक), गंगापुर पुलिस स्टेशन, दोंडाईचा पुलिस स्टेशन, हिंजवडी पुलिस स्टेशन में गंभीर अपराध दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धीवरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोर काले, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक श्रीराम पवार के निर्देशन में श्रीकृष्ण पारधी, प्रकाश पाटील, संजय पाटिल, मायुस सोनावणे, सादेसिंह चव्हाण, संतोष हिरे, धमेंद्र मोहिते, योगेश जगताप, किशोर पाटिल, अतुल निकम और हर्षल चौधरी की टीम ने इस मामले में सराहनीय भूमिका निभाई।
पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धीवरे ने अपील की है कि जब्त किए गए दोपहिया वाहनों के चेसिस नंबर और इंजन नंबर से वादीगण अपने चोरी हुए दोपहिया वाहनों की जांच कर संबंधित पुलिस थाना कर्मियों से संपर्क करें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.