पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं जागरुकता हेतु दिनांक 03.10.2024 से दिनांक 12.10.2024 की अवधि में “अभिमन्यु अभियान” चलाने के दिशा-निर्देश प्राप्त होने के परिपालन में पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा स्कूल व कालेजों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को सायबर एवं महिला संबंधित अपराधों से जागरुकता लाने के लिए जिले के समस्त एस.डी.ओ.पी./न.पु.अ., थाना प्रभारियो व सायबर शाखा धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा को निर्देशित किया गया। जिसके तारतम्य में आज दिनांक 03-10-2024 को “उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-01, धार” के कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्राओं को पुलिस कंट्रोल रुम धार परिसर में सायबर शाखा धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा द्वारा बैंक से संबंधित लोन फ्राड, ओ.टी.पी. फ्राड, डिजिटल अरेस्ट संबंधित धोखाधडी के अतिरिक्त सोशल मीडिया व मोबाइल के उपयोग के दौरान रखने वाली सावधानियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा सायबर फ्राड हो जाने पर तत्काल “नेशनल सायबर हेल्प लाइन नम्बर 1930” पर अपनी शिकायत दर्ज कराने एवं शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन पर दर्ज कराने संबंधी जानकारी दी गयी।
अभिमन्यु अभियान के तहत जारी कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक रेणु अग्रवाल एवं थाना अजाक प्रभारी निरीक्षक ज्योति पटेल द्वारा छात्र-छात्राओं को बालिकाओं व महिलाओं के विरूद्ध घटित होने वाले अपराध जैसे- दहेज हत्या, घरेलू हिंसा, अपहरण, छेडछाड़, यातना, यौन उत्पीडन आदि अपराधों पर कानूनी कार्यवाही संबंधित जानकारी दी गई तथा “महिला हेल्प लाईन नम्बर 1090” पर काल कर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु बताया गया।
उक्त कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय धार के सुरक्षा ट्रेनर श्री राजेश खडीकर, कम्प्युटर ट्रेनिंग I.T. टीचर श्रीमति प्रिया बारोड के अतिरिक्त उत्कृष्ट विद्यालय के कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं की 61 छात्राएं व 26 छात्र सम्मिलित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.