मुकेश कुमार रावत, भरोहिया/गोरखपुर (यूपी), NIT:
गोरखपुर जिला के भरोहिया ब्लॉक में स्थित गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, भरोहिया में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन पूरे हर्षोलास से मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कुलदीप तिवारी ने ध्वजारोहण के उपरांत भारत माता, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर विद्यालय परिवार की तरफ से कृतज्ञता प्रकट की।
कुलदीप तिवारी ने देश की आजादी में महात्मा गांधी के योगदान से छात्र छात्राओं को अवगत कराया और बताया कि गांधी जी देश में व्याप्त कुरीतियों के विरोधी थे, वे छुआ छूत, जाति प्रथा आदि के विरोधी थे। उनके आदर्श और बताए गए मार्ग आज भी प्रासंगिक है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री देश का कार्यकाल ईमानदारी, सादगी और राष्ट्रीय विकास पर केंद्रित था। उन्होंने सैनिकों और किसानों की अहमियत पर जोर देते हुए “जय जवान जय किसान” का नारा दिया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण और आस पास साफ सफाई में शिक्षकों और कर्मचारियों ने श्रमदान किया।
कार्यक्रम में मंच संचालन आशुतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर सितम, नागेंद्र,सुमंत, वरुण, अजय, पवन, सत्यप्रकाश शुक्ला, किरन, रेनू, अनुराधा, संगीता, पवन, संतोष सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.