जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ मध्य प्रदेश जंप का प्रांतीय अधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह हुआ संपन्न | New India Times

पवन परूथी, ब्यूरो चीफ, शिवपुरी (मप्र), NIT:

जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ मध्य प्रदेश जंप का प्रांतीय अधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह हुआ संपन्न | New India Times

जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ मध्य प्रदेश जंप का प्रांतीय अधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम शिवपुरी शहर के नक्षत्र गार्डन में आयोजित हुआ। जिसमें पूरे प्रदेश से आए सभी पत्रकारों का शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह तथा सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन में ध्येयनिष्ठ पत्रकारिता और युवा पीढ़ी के संस्कार विषय पर एक व्याख्यान माला आयोजित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं नई दिल्ली ये वरिष्ठ पत्रकार के.जी सुरेश, कार्यक्रम के अध्यक्षता राष्ट्रवादी विचारक चिंतक एवं अंतर्राष्ट्रीय कथाकार रमेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रांत अध्यक्ष एवं भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव डॉ. नवीन आनंद जोशी, साहित्यकार, लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव, प्रख्यात पत्रकार संजय बेचैन, स्वराज के मुख्य संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले, कोलारस के विधायक महेंद्र यादव, नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरूण सक्सेना, जंप महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रईसा मलिक, वरिष्ठ समाजसेवी यशपाल सिंह रावत, आईएमसी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ कलमकार ललित मुद्गल, कार्यक्रम के संयोजक एवं जंप के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत आदि मंच की आसंदी पर विराजमान हुए।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, विश्व के प्रथम पत्रकार देवर्षि नारदजी और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।

जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ मध्य प्रदेश जंप का प्रांतीय अधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह हुआ संपन्न | New India Times

ओजस्वी वाणी से मंच तथा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वाला संचालन आशुतोष शर्मा एवं आभार प्रकट कार्यक्रम के संयोजक एवं जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने किया।
मुख्य अतिथि की आसंदी से के.जी सुरेश ने कहा कि पत्रकारिता में पक्ष नहीं, लोक कल्याण का भाव होना चाहिए तथा पत्रकारिता को सकारात्मक दृष्टिकोण से करें और जन हित की पत्रकारिता करें, समाज को प्रेरित करने का कार्य भी हम पत्रकारों को करना चाहिए। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रमेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्र को समर्पित पत्रकारिता हमें करना चाहिए और समय-समय पर हमें राष्ट्रहित में आर्टिकल लिखना चाहिए है।
विशिष्ट अतिथि डॉ नवीन आनंद जोशी अपने संबोधन में कहा कि जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश जम्प एक संगठन नहीं यह हम सभी पत्रकारों का परिवार हैं। तथा सभी पत्रकारों की आवाज को बुलंद कर सत्ता के शिखर पर पहुंचाने का कार्य करता है।

जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ मध्य प्रदेश जंप का प्रांतीय अधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह हुआ संपन्न | New India Times

साहित्यकार एवं लेखक प्रमोद भार्गव ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हमें हमारे इतिहास और साहित्य का अध्ययन करते रहना चाहिए यह हमें बोध कराता है कि हम कैसे विश्व पटल पर अपने देश प्रदेश का नाम अंकित कर सकते हैं हमारे देश की नालंदा विश्वविद्यालय, तक्षशिला विश्वविद्यालय सहित अनेक विश्वविद्यालयों से विश्व के महान विभूतियों का उदय हुआ है।
शिवपुरी के वरिष्ठ पत्रकार संजय बैचेन ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें लोक कल्याण के लिए पत्रकारिता करना चाहिए ना की नेताओं, अधिकािरयों की चाटुकारिता।
वहीं स्वराज मुख्य संयोजक वीरेंद्र शर्मा भुल्ले ने मंच से पत्रकारिता के विषय के साथ साथ गौ संवर्धन की बात कही और कहा मैं आपको बता दूं कि महाराष्ट्र सरकार ने कि गौ माता को राज्य माता घोषित कर दिया है। मां हमको जन्म देती और गौ माता पोषित करने का कार्य करतीं हैं। इसलिए गौ माता को राष्ट्र माता दर्जा मिलना चाहिए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading