त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी तहसील के ग्राम पंचायत झमारा में वार्ड नंबर 1 के मुख्य रास्ते पर महाराजपुर मंडल के भाजपा उपाध्यक्ष महेंद्र लोधी एवं उनके भाई सुरेंद्र लोधी द्वारा रास्ते पर अतिक्रमण कर उस रास्ते को बंद कर दिया है जिससे आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा बड़ी संख्या में दिन मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पहुंच कर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र लोधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अतिक्रमण हटवाने संबंधी ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। जिसमें मांग की गई कि अतिक्रमण यदि शीघ्र नहीं हटाया गया तो समस्त ग्रामीण जन धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम करेंगे वहीं ग्राम पंचायत के खिलान सिंह लोधी का कहना है कि महेंद्र लोधी भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष है जो दबंगई बताते हैं वह सरकार की एवं मंत्रियों का पावर दिखाते है इसी दबंगता में रास्ते पर अतिक्रमण कर रास्ता बंद कर दिया है।
वहीं ग्रामीण बहादुर सिंह लोधी का कहना है कि मंडल उपाध्यक्ष होने के कारण वह बड़ी पहुंच बताते हैं ग्रामीण जन को आए दिन धमकाते हैं अब तो उनके वार्ड नंबर एक का रास्ता ही बंद कर दिया। आज ज्ञापन दिया है यदि रास्ते से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो समस्त ग्रामीण जन के साथ चक्का जाम एवं उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं ग्रामीण महेंद्र लोधी का कहना है महाराजपुर के रहने वाले महेंद्र लोधी मंडल उपाध्यक्ष के भाजपा पदाधिकारी हैं वह दबंगता दिखा के अभी एसडीएम कार्यालय से ही गए हैं की उनके खिलाफ यदि ज्ञापन दिया गया तो ठीक नहीं होगा और ज्ञापन भी दोगे तो भी क्या कर लोगे, अधिकारियों में भी इतनी हिम्मत नहीं कि उनका अतिक्रमण हटवा सके मध्य प्रदेश सरकार में क्या हाल हो रहा है जब सरकार आदिवासी भाइयों की हितेषी बन रही है वहीं भाजपा के ही मंडल उपाध्यक्ष द्वारा आदिवासी भाइयों एवं ग्रामीण जन भाईयो पर अत्याचार किया जा रहा है और उनके ही रास्ते को बंद कर अतिक्रमण कर दिया गया अब देखना है कि कहां तक प्रशासन इन ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करता है या पूरे मामले को नजर अंदाज़ कर देता है।
इनका कहना है: झमारा के ग्रामीणजन द्वारा ज्ञापन दिया गया है जांच दल टीम गठित की जाएगी और वहां जाकर मुआयना किया जाएगा यदि अतिक्रमण पाया जाएगा तो अतिक्रमण हटाया जाएगा।
राजाराम चौधरी नायब तहसीलदार महाराजपुर देवरी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.