मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के आवाहन पर बुरहानपुर ज़िला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में जैसा कि पीरियोडिक लेबर फोर्स के सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश में 1% से कम बेरोज़गारी है, जो की पूर्णत: निराधार है। युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष उबैद उल्ला ने बताया इसका प्रमाण स्वयं कौशल विकास एवं रोज़गार विभाग ने विधानसभा में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दिया है। मध्य प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 25,82,759 है और यह उत्तर 21/06/2024 को दिया गया है जिसमें यह तो साफ होता है कि मध्य प्रदेश में 1% बेरोज़गारी नहीं 1% परसेंट से 10 गुना ज़्यादा बेरोजगारी है। यह तो आपकी ही सरकार ने माना है। इससे यह स्पष्ट होता है कि जो सर्वे आया है वह निराधार है।
अत: मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस आपसे कई बार मांग कर चुकी है कि 2023 में आपकी पार्टी ने संकल्प पत्र में 2 लाख 50 हज़ार सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। कृपया करके आप उन रिक्त नौकरियों पर युवाओं को नियुक्ति कर रोज़गार देकर बेरोज़गारी कम करने की पहल करें। युवा कांग्रेस निवेदन करती है कि आप इस प्रकार के सर्वे का खंडन कर यथा स्थिति बताए और प्रदेश के युवाओं के साथ न्याय करने का काम करें और मध्य प्रदेश के उन लाखों युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर पैदा करें जिससे मध्य प्रदेश के युवाओं की स्थिति परिस्थिति बदल सके जिससे सर्व एजेंसियों का फेक सर्वे का सच सबके सामने आए। वहीं युवाओं के साथ न्याय हो सके युवाओं को रोजगार दो बेरोजगारी के आंकड़े नहीं हमें उम्मीद रहेगी कि आपके नेतृत्व में सर्वे के आंकड़े वास्तविकता में लाने के प्रयास किए जाएंगे।
भाजपा सदस्यता अभियान के बजाए युवाओं को रोज़गार देने का काम करें, इसको लेकर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष उबैद उल्ला एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नज़ीर अंसारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम रोजगार एवं पंजीयन अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा जिसमें पार्षद इस्माइल अंसारी, पार्षदअजय उदासीन, पार्षद अब्दुल्लाह अंसारी, पार्षद उबैद शेख, पार्षद इनाम अंसारी, इंद्रसेन देशमुख, अशोक पाटिल, पार्षद विनोद मोरे, पार्षद हमीद उल्लाह डायमंड,पार्षद आसिफ खान, मुशर्रफ़ खान, राजेश पवार, संदीप जादव, एडवोकेट मुश्ताक हुसैन, एडवोकेट वसीम खान, एडवोकेट राशीद अंसारी, दीपक, शकील खान, नययर इस्लाम, सुखलाल सिरसाट, दिगंबर कांटे, फरीद शेख, शुभम वाघ, फरहान शाह, शहजाद नूर,इमरोज खान, सैयद फारूक, सैयद शाकिर, आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.