नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
कोकण के मालवण में राजकोट किले पर बिठाया गया शिवाजी महाराज का पुतला शिंदे-फडणवीस सरकार के संगठित भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया। इस घटना ने महाराष्ट्र की आम जनता के मन में इस कदर घर कर लिया कि लोग सरकार को सबक सिखाने की बात करने लगे हैं। इसी असंतोष को शांत करने के लिए सत्ता पक्ष द्वारा बड़े बड़े शहरों से लेकर छोटे छोटे गांवों में शिवाजी महाराज महात्मा ज्योतिबा फूले, शाहूजी महाराज और डॉ बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के स्मारक बनाए जा रहे हैं। 30 सितंबर की रात जामनेर में शिवाजी महाराज का पुतला लाया गया। सरकारी कोष से 10 करोड़ रूपए खर्च कर बनाई जा रही शिव-सृष्टि प्रोजेक्ट के मंच पर इस शिव-शिल्प को सिंहासन पर स्थापित किया जाना है।
भाजपा नेता गिरीश महाजन ने विधायकी की सातवी टर्म के लिए स्मारक डिप्लोमेसी अपनाई है। भुसावल तिराहे पर डॉ बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रशासन दिन रात काम कर रहा रहा है। भाजपा की योजना है कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पहले हर हाल में दोनों प्रोजेक्टस का लोकार्पण कराया जाए। आम शहरी उम्मीद कर रहे हैं कि इन दोनों प्रोजेक्ट्स में निर्माण के दौरान गुणवत्ता का खास ध्यान रखा गया होगा। प्रशासन और स्मारक समिति की ओर से सृष्टि के बैनर तले बन रहे दोनों प्रोजेक्ट्स के बारे में तमाम तकनीकी जानकारी सार्वजनिक हो जानी चाहिए थी।
शिवशिल्प को लेकर जनमानस से तुरंत प्रतिक्रिया आई की शिवाजी महाराज का शिल्प अश्वारूढ़ होना चाहिए था। जामनेर में बनने वाले स्मारकों ने मंत्री गिरीश महाजन को अपना भाषण आधुनिक करने का मौका दिया है। 1995 से चले आ रहे अस्पताल-मरीज-ऑपरेशन, सिंचाई, खेती-किसानी, सड़कें, पेयजल, मेडिकल हब इन मुद्दों के साथ-साथ अब दस मिनट तक स्मारकों पर जनसंवाद होगा। महानायकों के पुरोगामी विचार पीढ़ी दर पीढ़ी को समता मूलक समाज के निर्माण की प्रेरणा देते है। स्मारकों और पुतलो से हम उन्हें अपने बीच पाते हैं। हम सब की ज़िम्मेदारी है कि नफरती सोच से बचे और समाज मे एकता – समानता के लिए प्रयासरत रहें।
फार्मेसी ने मनाया अभियान: जामनेर तालुका एजुकेशन सोसायटी संचालित श्री सुरेश दादा जैन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटीकल एजुकेशन एंड रिसर्च कॉलेज तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से शिंगाइत ग्राम पंचायत परिसर मे स्वच्छता यही सेवा और स्वच्छ भारत अभियान आयोजित किया गया। प्रिंसिपल शशिकांत बऱ्हाटे ने सरपंच अनिता जाधव, उपसरपंच नारायण चौधरी, ग्राम सेवक दीपक पाटील का सम्मान किया। अभियान में 100 छात्रों समेत प्रो सुनील तड़वी, प्रो मनोज बारी, प्रो संदीप बोरसे ने हिस्सा लिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.