मुकेश कुमार रावत, पीपीगंज/गोरखपुर (यूपी), NIT:
30 सितंबर पीपीगंज थाना परिसर में सोमवार को शाम पांच बजे दशहरा और दुर्गा पूजा पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक उप जिलाधिकारी कैम्पियरगंज रोहित मौर्या की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर उप जिलाधिकारी कैम्पियरगंज रोहित मौर्या ने उपस्थित लोगों से कहा कि दुर्गा मूर्ति का स्थापना बिना अनुमति के स्थापित न करें तथा दुर्गा पांडाल में तेज़ ध्वनि के साउंड सिस्टम न लगायें जिससे किसी को दिक्कत हो वहीं शान्ति पूर्वक दुर्गा प्रतिमा स्थापित करें।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज गौरव त्रिपाठी ने दुर्गा पूजा पांडाल कमेटी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई अवांक्षित तत्व दुर्गा पांडालों में आयें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। जिससे अवांक्षित तत्वों से निपटा जा सके और सभी की सुरक्षा और रक्षा का दायित्व है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मन विश्वकर्मा ने कहा कि हम सभी लोग दुर्गा मूर्ति के लिए स्थापित पांडालों में शांति और सौहार्द पूर्वक दुर्गा पूजा करें।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अधिशासी अधिकारी अंजनेय मिश्रा, एसडीओ विधुत विभाग अमित आनंद,अवर अभियंता निकेतन गुप्ता, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह,एस एस आई शेर बहादुर यादव, चौकी प्रभारी पीपीगंज नितिन श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी जंगल कौड़िया प्रवीण कुमार सिंह, विमल जयसवाल,पीएन श्रीवास्तव, सभासद जयहिंद यादव, सभासद शिब्बन लाल, राघवेन्द्र सिंह मंटू, सभासद आनंद भारती, शनि जयसवाल,कमाल जावेद समेत सैकड़ों की संख्या में दुर्गा मूर्ति पंडालों के अध्यक्ष और समिति के लोग उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.