शाखा कार्यों में उल्लेखनीय प्रदर्शन हेतु मेघनगर शाखा पुरुस्कृत गुरु जन्मभूमि पर परिषद सम्मेलन संपन्न | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

शाखा कार्यों में उल्लेखनीय प्रदर्शन हेतु मेघनगर शाखा पुरुस्कृत गुरु जन्मभूमि पर परिषद सम्मेलन संपन्न | New India Times

मेघनगर गुरु जयंतसेन जन्मभूमि श्री पेपराल महातीर्थ में पुण्य सम्राट गुरुदेव श्रीमद विजय जयंतसेन सुरीश्वरजी महाराज के पट्टधर पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद विजय नित्यसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब आदि ठाणा की निश्रा आयोजित में 2 दिवसीय परिषद सम्मेलन में शाखा स्तर पर उल्लेखनीय कार्यों के लिए मेघनगर को पुरुस्कृत किया गया। परिषद के प्रवक्ता दिविक कावड़िया ने बताया की अखिल भारतीय  राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद की भारत भर में 250 शाखाओं में शाखा स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए मेघनगर शाखा का चयन समिति द्वारा चयन किया गया और शाखा तगराजजी हिराणी पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

परिषद अध्यक्ष देवेंद्र जैन के नेतृत्व में 21 सदस्यीय दल ने उक्त पुरुस्कार परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश छाजेड़, संरक्षक रमेशभाई धरू, मार्गदर्शक रमेश धारीवाल, महामंत्री सुधीर लोढ़ा, पेपराल ट्रस्ट के महेंद्रभाई वोरा, मुकेश जैन नाकोडा, रमेशभाई नडियाद, परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी अनिल दसेड़ा, नविनभाई बलु, मध्यप्रदेश अध्यक्ष मोहित तातेड आदि ने प्रदान किया। साथ ही कावड़िया ने बताया की परिषद शाखा ने पुरुस्कार प्राप्त कर पूज्य गच्छाधिपतिजी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

वही सर्वश्रेष्ठ शाखा का श्री भंवरलालजी छाजेड़ पुरस्कार डीसा परिषद् को, प्रथम श्रेष्ठ शाखा का श्रीमती विजयाबेन बच्चूभाई धरू पुरस्कार सूरत परिषद को, द्वितीय श्रेष्ठ शाखा का श्रीमती बबीबेन चुन्नीलाल अदाणी पुरस्कार मंदसौर परिषद को, धर्म प्रभावना के क्षेत्र में चंद्रशेखर मुकेश नाकोड़ा पुरस्कार मुंबई प्रार्थना समाज परिषद् को, चिकित्सा क्षेत्र श्री मणिभाई प्रेमचंद मोरखिया पुरस्कार आलीराजपुर परिषद् को, सेवा के क्षेत्र में अशोककुमार कश्यप पुरस्कार जावरा परिषद् को व्यक्तिगत लेखन के क्षेत्र में जीतमल की हीरानी पुरस्कार राजकुमार नाहर को सर्वाधिक उपस्थिति हेतु सौभाग्यमल सेठिया पुरस्कार अहमदाबाद परिषद् को ज्ञानपीठ की गुणवत्ता के क्षेत्र में श्री जयंत ज्योति पुरस्कार उज्जैन नयापुरा परिषद् को, रचनात्मक कार्यों के क्षेत्र में श्री शांतिलालजी रामानी पुरस्कार इंदौर राजेंद्र उपाश्रय परिषद् को, केंद्रीय कार्यालय से संपर्क के क्षेत्र में राजमल लोढ़ा पुरस्कार उज्जैन नमक मंडी परिषद् को जीवदया के क्षेत्र में प्रकाश रांका पुरस्कार राजगढ़ परिषद् को, शाश्वत धर्म प्रचार प्रसार हेतु सुखराज जमना कबदी पुरस्कार सुशील छाजेड़ रतलाम को, वैयवच्च के क्षेत्र में श्रावक रत्न रतनलालजी श्री श्रीमाल पुरस्कार अहमदाबाद परिषद् को, पर्यावरण के क्षेत्र में  मोतीलाल दसेड़ा पुरस्कार रतलाम परिषद् को, अहिंसा के क्षेत्र में श्रीमती कंचनबाई आर. पी. ट्रस्ट पारा पुरस्कार रानापुर मुनिसुवृत जिनालय परिषद् को, प्रचार प्रसार के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं हेतु पुरस्कार ब्रजेश बोहरा को, तीर्थ प्रभावना हेतु संजय कुमार जी रमणिकलाल जी कोठारी पुरस्कार इंदौर गुमास्ता नगर परिषद् को एवं विशिष्ट गतिविधि का संघवी प्रकाशचंद्र केशरीमल छाजेड़ पुरस्कार पारा परिषद् को प्रदान किया गया।

वही सराहनीय कार्य हेतु बड़नगर परिषद, झाबुआ परिषद, लाबरिया परिषद, टांडा  परिषद, धार परिषद थराद परिषद, लाखणी  परिषद, विजयवाड़ परिषद, खाचरौद परिषद को भी पुरुस्कृत किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading