वृद्धाजन हमारी अमूल्य धरोहर हैं: श्रीमान देवेश मिश्रा, जएमएफ सी | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

वृद्धाजन हमारी अमूल्य धरोहर हैं: श्रीमान देवेश मिश्रा, जएमएफ सी | New India Times

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मिशन के आदेश अनुसार मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में वृद्धावस्था में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय जिला बुरहानपुर एवं जिला चिकित्सालय( मनकक्ष विभाग) जिला बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में रोटी बैंक वृद्ध आश्रम ग्रामीण क्षेत्र खड़कोद जिला बुरहानपुर में वृद्ध जन के लिए जागरूकता कार्यक्रम एवं वृद्ध जन जांच उपचार शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मनकक्ष प्रभारी श्रीमती सीमा डेविड के द्वारा वृद्धावस्था में अकेलापन और सामाजिक अलगाव के बाद जीवन में मानसिक स्वास्थ्य बेहतर एवं हैप्पीनेस रहने के लिए टिप्स भी बताए गए एवं रोटी बैंक वृद्धाश्रम आश्रम में कार्यरत स्टाफ एवं निवासरत बुजुर्गों के बेहतर मानसिक स्वास्थ्य, देखभाल की आवश्यकता एवं मनहित ऐप एवं टेली मानस 144 16 टोल फ्री नंबर 24 घंटे अवेलेबल स्वास्थ्य कार्यक्रम की कार्य प्रणाली के बारे में बताया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय में पदस्थ ज़िला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमान जय देव मानिक द्वारा विधिक सहायता के माध्यम से वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों की समस्या के निराकरण हेतु प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा एवं शिविर के माध्यम से समस्या के निराकरण के बारे में कहा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता के रूप में जेएमएफसी श्रीमान देवेश मिश्रा द्वारा विधिक सहायता में  सरकारी योजनाओं का लाभ और माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण अधिनियम संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई। माननीय जेएमएफसी द्वारा वृद्धजन को समाज की अमूल्य धरोहर बताया गया एवं वृद्ध जन अपनी पावर, शक्ति और वैल्यू को पहचाने एवं विधिक सहायता के लिए संस्था के माध्यम से उन्हें विधिक सहायता देने का प्रयास करेंगे।

वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों (27) का एवं कार्यरत स्टाफ (10)का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण जलगांव गोदावरी हॉस्पिटल महाराष्ट्र के साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर बबन राव ठाकरे एवं इंटरनी एमबीबीएस साइट्रिक डिपार्मेंट से डॉक्टर अनिकेत के द्वारा परीक्षण, उपचार कर मानसिक समस्याओं का निदान किया गया एवं  बुजुर्गों को थेरेपी के माध्यम से भी मानसिक समस्या का निराकरण किया गया एवं बुजुर्गों द्वारा मनोरंजन कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वृद्ध जन के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हुए और गुणवत्ता पूर्ण मानसिक स्वास्थ्य देखभाल का समर्थन कर मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन और रोकथाम के रणनीतियां, स्वस्थ उम्र बढ़ने पर ध्यान केंद्रित करने का कार्य करना है।

कार्यक्रम में सभी सम्मानिय वृद्धजन एवं मुख्य वक्ता जेएमएफसी आदरणीय श्रीमान देवेश मिश्रा एवं जेएमएफसी श्रीमती संध्या देवेश मिश्रा, श्रीमान जयदेव मानिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय जिला बुरहानपुर, जिला चिकित्सालय मनकक्ष विभाग जिला बुरहानपुर से श्रीमती सीमा डेविड सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, समाज सेविका तसनीम मर्चेंट, समाज सेवक मोहम्मद मर्चेंट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स एवं रोटी बैंक वृद्धाश्रम के अध्यक्ष श्री संजय शिंदे एवं कार्यरत स्टाफ उपस्थित रहा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading