कृष्णा गौर को मंत्रिमंडल से तुरंत बाहर करें मुख्यमंत्री: सुश्री संगीता शर्मा | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

कृष्णा गौर को मंत्रिमंडल से तुरंत बाहर करें मुख्यमंत्री: सुश्री संगीता शर्मा | New India Times

राजधानी की शाहजहानाबाद क्षेत्र में एक 5 वर्षीय मासूम के साथ हुई हैवानियत की तस्वीर सामने आने के बाद भी पीड़ित परिवार के साथ सहानुभूति जताने की जगह डीजे की थाप और पटाखों की धूम पर पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर द्वारा जन्मदिन का जश्न मनाने को असंवेदनशील कार्य व्यवहार बताते हुए कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सुश्री संगीता शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से श्रीमती गौर को तुरंत बाहर करने की मांग की है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री शर्मा ने कहा कि  हमारे प्रदेश की एक महिला मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर महिला होने साथ राजधानी भोपाल से होने के नाते भी उस पीड़ित परिवार को सांत्वना देने की जगह अपने बंगले में जन्मदिन का जश्न मनाने में व्यस्त और मस्त थी। उससे बड़ी बेशर्मी क्या होगी कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा वीडी शर्मा से लेकर प्रदेश सरकार के कई मंत्री और भाजपा विधायक भी उस जश्न के भागीदार बनें, पर किसी को उस मासूम के परिजनों का दुःख नजर नहीं आया।

कोई भी भाजपा नेता दुःख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ नजर नहीं आया। जबकि कांग्रेस के दोनों विधायक पूरे समय घटना स्थल पर पहुंचे थे और पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। प्रवक्ता सुश्री शर्मा ने कहा कि कृष्णा गौर  के निवास पर घंटों बजते रहे डीजे ढोल और पटाखों की धूम धड़ाके की आवाज में उस मासूम बच्ची के परिजनों का कभी न खत्म होने वाला दर्द कलेजे पर पहाड़ जैसा दुःख भी गुम हो गया। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कितने निर्दयी हो गए हैं ये जनप्रतिनिधि ? अब तो मासूम की मौत भी भाजपा नेताओं के जमीर को नहीं जगाती।

नैतिकता के विपरीत है महिला मंत्री का आचरण:- प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं महिला आयोग की पूर्व सदस्य सुश्री संगीता शर्मा ने कहा कि प्रदेश की एक जिम्मेदार मंत्री होने के कारण श्रीमती गौर का आचरण पूरी तरह से नैतिकता के विपरीत है।

बहन-बेटियों के लिए नर्क बना प्रदेश:- कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो  गई है। बेटियों और महिलाओं के लिए मध्यप्रदेश नर्क प्रदेश बनता जा रहा है। सुश्री शर्मा ने कहा कि एक सप्ताह में रीवा में 10वीं की छात्रा से गैंगरेप, मुरैना में 9 साल की बच्ची बलात्कार की वजह से कोमा में है, भोपाल में 3 साल की बच्ची से स्कूल टीचर द्वारा बलात्कार, भोपाल में ही एक निजी स्कूल में 10वीं के छात्र से कुकर्म, राजधानी के कोलार क्षेत्र में 65 साल की वृद्ध महिला से बलात्कार, और राजधानी के शाहजहानाबाद क्षेत्र में 5 साल की मासूम से बलात्कार के बाद हत्या से अब तो यह घर से बाहर निकलने में डर लगने लगा है।

अब तो 2- 3 साल की मासूमों से लेकर 65 साल तक की वृद्ध महिला को भी अपराधी अपना शिकार बना रहे हैं और मुख्यमंत्री से लेकर पूरी सरकार भाजपा के सदस्यता अभियान में फर्जी आंकड़े प्रदर्शित करने में जुटी है। सुश्री संगीता शर्मा ने कहा कि प्रदेश में एक के बाद एक लगातार हो रही इतनी गंभीर घटनाओं के बाद भी मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा तो दूर किसी पुलिस अधिकारी से इन सभी घटनाओं की रिपोर्ट तक नहीं ली। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हमारे प्रदेश की बहन बेटियां अब तो भगवान भरोसे है। अब तो हमारी बहनों को समझ जाना चाहिए कि 1200 का लालच देकर आपने जिनकी सरकार बनवाई है उन्हें आपकी मासूम की जिंदगी से कोई सरोकार नहीं वो तो अपने आंकड़े गिनाने और जश्न में डूबे हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading