शमसुद्दोहा, ब्यूरो चीफ, गोरखपुर (यूपी), NIT:
26 सितम्बर आल इंडिया रेलवे फेडरेशन के महासचिव और वित्त मंत्रालय द्वारा गठित कमेटी JCM के सदस्य शिवगोपाल मिश्रा से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर के अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल के साथ मुलाकात कर यूपीएस पर कर्मचारियों की चिन्ता से उन्हे अवगत कराया जिस पर शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि मैं इन सारे मुद्दों को कमेटी के फोरम पर रखूंगा और सभी खामियों को सुधार कराऊंगा।
बताते चलें कि हाल ही में केन्द्र की मोदी सरकार ने नई पेंशन स्कीम को समाप्त कर अप्रैल 2025 से एकीकृत पेंशन योजना कैबिनेट से पास कराया है जिसमें सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारियों को उनके अंतिम वर्ष के समस्त वेतन से एक महीने का औसत वेतन निकल कर उसके आधार पर पेंशन की व्यवस्था लागू की गई है, सरकार का यह कदम कर्मचारी आंदोलन की बहुत बड़े विजय के रूप में देखा जा रहा है। परन्तु सरकार द्वारा अभी तक एकीकृत पेंशन योजना का गजट कर्मचारी के सामने नहीं आया है तथा इसे लेकर अलग-अलग तरह के भ्रम की स्थितियां पैदा की जा रही है।
सरकार के विश्वास सूत्रों से पता चला है कि यूपीएस में कर्मचारी के 10’/. कटौती और सरकार के 18’/. प्रतिशत के संपूर्ण धनराशि का सेवानिवृत के समय सिर्फ 10’/. धनराशि कर्मचारी को मिलेगी तथा 90’/. सरकार अपने पास रख लेगी तथा ग्रेच्युवटी की धनराशि को भी कम किया गया है तथा 50’/. पेंशन की अवधि 25 वर्ष हो गया जो पहले 20 वर्ष ही था इससे कर्मचारी संगठनों में नाराजगी है।
रूपेश श्रीवास्तव और मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि हमें यूपीएस बिल्कुल पुरानी पेंशन जैसी चाहिए तभी हम उसे स्वीकार करेंगे अन्यथा इसे हटाकर हमे हमारा पुरानी पेंशन लौटाया जाए। परिषद के सुझाव को श्री शिव गोपाल मिश्रा ने नोट किया और वित्त मंत्रालय द्वारा गठित कमेटी के फोरम पर उठाने का आश्वासन दिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.