अशफ़ाक़ क़ायमखानी, ब्यूरो चीफ, जयपुर (राजस्थान), NIT:
राजस्थान में अठयावन पुलिस अधिकारियों की जारी तबादला सूची में डीसीपी (क्राइम) जयपुर के पद पर पदस्थापित अरशद अली खान के पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ पद पर स्थानांतरण आदेश जारी होने पर अब वो सलम्बूर के बाद दूसरी दफा जिला पुलिस अधीक्षक होंगे। सीकर जिले के बेसवा गांव के रहने वाले अरशद अली की शिक्षा भारत की नामी संस्थान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से हुई एवं उनकी पत्नी जरीना बानो वर्तमान में बेसवा ग्राम पंचायत की सरपंच हैं।
राजस्थान के मुस्लिम समुदाय को भारत भर में शैक्षणिक तौर पर अन्य राज्यों के मुकाबले कमजोर माना जाता। राज्य में तैनात रहे भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों में वर्तमान सीकर शहर पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात शाहीन सी IPS को छोड़कर बाकी सभी मुस्लिम आईपीएस राजस्थान पुलिस सेवा से पद्दोनत होकर पदस्थापित रहे हैं।
राजस्थान में राजस्थान पुलिस सेवा से पद्दोन्नति पाकर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बनने वाले मुराद अली अब्रा, लियाकत अली खा, निसार अहमद फारुकी व कुवंर सरवर खान आईजीपी पद से सेवा निवृत्त हुये एवं फिरोज अहमद सिंधी व हेदर अली जैदी डीआईजी पद तक तरक्की पाई। इनके अलावा तारिक आलम भी भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे। वर्तमान में अरशद अली तरक्की पाकर व भारतीय लोकसेवा संघ से सीधे चयनित होकर शाहीन सी दोनों आईपीएस हैं। इससे अलग हटकर देखे तो अलवर जिले के मकसूद अहमद भी सीधे आपीएस चयनित हुये जो हरियाणा केडर में पदस्थापित हैं।
कुल मिलाकर यह है कि पुलिस सेवा में राजस्थान केडर में शाहीन सी पहले व अब तक एक मात्र आईपीएस पदस्थापित है। इनके अतिरिक्त सभी राज्य पुलिस सेवा से तरक्की पाकर आईपीएस बने हैं। वर्तमान में शाहीन सी व अरशद अली मात्र दो मुस्लिम आईपीएस अधिकारी प्रदेश में पदस्थापित हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.