चार पहिया वाहन किराये पर लेकर उनके कूटरचित कागज़ात बनाकर बेचने वाले ठग गिरोह का पुलिस थाना लसूड़िया इंदौर ने किया पर्दाफाश | New India Times

गुलशन परूथी, इंदौर (मप्र), NIT:

चार पहिया वाहन किराये पर लेकर उनके कूटरचित कागज़ात बनाकर बेचने वाले ठग गिरोह का पुलिस थाना लसूड़िया इंदौर ने किया पर्दाफाश | New India Times

पुलिस थाना लसुडिया पर दिनांक 18.05.2024 को फरियादी रोहित पिता नागराज यदुवंशी नि. पंचवटी कालोनी इन्दौर ने थाना आकर रिपोर्ट की थी , कि वह ‘गो विथ कार’ नाम से एजेंसी चलाता है और वाहनों को किराये पर देता है। उसके द्वारा स्वयं की एजेंसी से प्रतीक चौधरी नि. इटारसी को महिन्द्रा थार और स्विफ्ट कार किराये पर दी थी, जिस पर उसने कुछ समय तक तो कार का किराया देने के बाद प्रतीक ने किराया देना बंद कर दिया और उक्त दोनों कार किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी है। उक्त रिपोर्ट से थाना लसुड़िया पर अपराध क्रमांक 982/2024 धारा 406 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।

इसी तरह प्रतीक चौधरी ने बागेश्वर कार रेंटल एजेंसी के संचालक प्रीतम कुशवाह से फोर्च्युनर कार, बलेनो कार तथा फोर्ड इंडिवर कार एवं आयुष अग्रवाल से टोयटा ग्लांजा कार एवं महिन्द्रा थार किराये पर लेकर बेच दी थी, जिनके शिकायत पत्र भी लसुडिया में दर्ज अपराध में सम्मिलित किये गये थे।

वाहनों को किराये पर लेकर उनकी हेराफेरी कर बेचने के इन मामले को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री अभिनव विश्वकर्मा एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर श्री कृष्णलाल चंदानी को एक विशेष टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।

जिस पर सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रकरण में अनुसंधान कर जांच के आधार पर प्रकरण के मुख्य आरोपी प्रतीक  चौधरी नि. इटारसी एवं जितेन्द्र  भावरकर नि. परासिया छिन्दवाड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, तो आरोपियों ने उक्त अपराध करना स्वीकार किया।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह रेंटल कार एजेंसी से लक्जरी वाहन किराये पर ले लेते थे और उनके कूटरचित दस्तावेज़ तैयार कर उन वाहनों को बेच देते थे। वाहनों को किराये पर लेते समय इनके द्वारा कार रेंटल एजेंसी के संचालकों को यह कहा गया था कि छिन्दवाड़ा में कोल माईन्स आ रही है जिसके लिये गाड़ियों की आवश्यकता है, इस आधार पर इनके द्वारा गाड़ियां किराये पर ली गयी थीं।

प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों का साथी और घटना का मास्टर माईण्ड राजा डहरिया नि. ग्राम गांधीवाडा थाना परासिया जिला छिन्दवाड़ा गाड़ियों के कूटरचित दस्तावेज़ और गाड़ी मालिक के कूटरचित आधार कार्ड और पेनकार्ड तैयार कर गाड़ी खरीदने वालों को देता था जो अभी फरार है, जिसके विरूद्ध जिला छिन्दवाड़ा के थाना जुन्नारदेव एवं थाना लाभाघुग्री में इसी तरह के वाहनों एवं ट्रेक्टर की अफरातफरी के मामले में 420,406, 467,468 भादवि के तहत मामले दर्ज हैं जिसमें भी आरोपी फरार है।

आरोपियों ने उक्त वाहन नागपुर (महाराष्ट्र), छिन्दवाड़ा, जबलपुर में बेच दी थी, ग्लांजा एवं स्विफ्ट कार स्वयं के उपयोग के लिये रखी थी। उपरोक्त सातों वाहन आरोपियों से जप्त किये जा चुके हैं

उल्लेखनीय भूमिका:- सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर के निर्देशन में की गयी इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी लसुडिया तारेश कुमार सोनी , सउनि सुनील यादव , प्रआर 1904 विजेन्द्र सिंह बघेल , प्रआर 865 विक्रम सिंह जादौन , आर 1112 धनराज बाघेला , आर 3847 पुष्पेन्द्र यादव एवं साईबर शाखा से आर प्रवीण एवं आर राहुल की महत्वपूर्ण व अहम भूमिका रही।

जप्त वाहन:-
1.फोर्च्युनर कार वाहन क्रमांक UP32LD1669
2.महिन्द्रा थार कार वाहन क्रमांक MP13ZJ4304
3.महिन्द्रा थार कार वाहन क्रमांक MP09ZT6668
4. फॉर्च्यूनर कार बिना नंबर
5.टोयटा ग्लांजा कार वाहन क्रमांक MP09ZK8805
6.स्वफ्टि कार वाहन क्रमांक MP48C5135
7.बलेनो कार बिना नंबर  

गिरफ्तार आरोपी:-
1.प्रतीक चौधरी उम्र 29 साल नि.  इटारसी जिला नर्मदापुरम
2.जितेन्द्र उर्फ जीतू भावसार उम्र 39 साल नि.  रेल्वे स्टेशन के पास परासिया जिला छिन्दवाडा

फरार आरोपी:-
राजा डहेरिया नि. परासिया जिला छिन्दवाडा

आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू भावसार एवं राजा डहेरिया के विरूद्ध निम्न थानों पर अपराध पंजीबद्ध हैं
1.थाना जुन्नारदेव जिला छिन्दवाडा अप. क्र. 349/2024 धारा 61(2),316(2),318(3) बीएनएस
2.थाना लाभाघुग्री जिला छिन्दवाडा अप.क्र. 115/2024 धारा 316(2),318(4),338,336(2),61(2),317(2) बीएनएस
3.थाना लसुडिया जिला इन्दौर अप.क्र. 982/2024 धारा 406,420,467,468,471,120बी,34 भादवि

जप्त मश्रुका:-  कुल 07 चार पहिया लग्जरी वाहन कुल कीमत लगभग 01 करोड़ 90 लाख रुपये।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading