मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
नवागत जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यालय के प्रथम दिवस कलेक्ट्रेट के अभिलेखागार न्यायिक, राजस्व, निर्वाचन, विनिमत क्षेत्र, न्यायालय चकबंदी अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय, एडीएम न्यायिक, संग्रह अनुभाग, आपदा कंट्रोल रूम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, ई-गवर्नेंस तथा नजारत सहित अन्य कार्यालयों व विभागों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा व कार्यों के संबंध में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने राजस्व अभिलेखागार में नकल देने के संबंध में जानकारी ली। अभिलेखागार कार्यालय की छत की स्थिति ठीक ना होने पर जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन को मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देशित किया कि पत्रावलियों को अद्यतन स्थिति में रखा जाए।
नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुनकर उनका गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
सभी अधिकारी अपने कार्यालय में समय से बैठकर आमजन की शिकायतों को सुने तथा उसका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने पत्रावलियों का रख रखाव अच्छे ढंग से करने के निर्देश दिए। कार्यालयों की साफ सफाई के लिए विशेष जोर दिया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियो व कर्मचारियों से उनसे संबंधित कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि कोई भी आवेदन लंबित न होने पाए तथा समय अंतर्गत आवेदन का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने अभिलेखों का रखरखाव व्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी सरकार व शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पात्रों तक शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने यह सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 सुरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.