हनीफ खान, ब्यूरो चीफ, मिर्ज़ापुर (यूपी), NIT:
आज सोनभद्र जिला के करमा थाना अंतर्गत हो रही तेज बारिश और तेज हवा से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं बेलन नदी में लगातार बढ़ रहे पानी से कई गांव जैसे कसया, खुर्द कसया कला, करकी, यमशोखर, कम्हरिया, कतवरिया, मोकरसीम, उचकआ, रानीतारा, बारीमहेवा आदि बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं।
मंगलवार की रात्रि से तेज हवाओं के साथ हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। करमा थाना क्षेत्र में बेलन नदी उफान पर है। किसानों के धान नदी के पानी के चपेट आ जाने से किसानों में अफरा तफरी मचा हुआ है। मूसलाधार बरसात और तेज हवा के कहर से सड़क के किनारे कई जगह बिजली के पोल टूट गए और तार जमींदोज हो गए। सौकड़ों गाँवों में बिजली पहले से प्रभावित चल रही है। बिजली के अभाव में पसही सब स्टेशन के सैकड़ों गांव और सब स्टेशन रानीतार क्षेत्र के दर्जनों गाँव के उपभोक्ता अंधेरे में गुजारा कर रहे हैं। हवा और पानी के कहर से ग्रामीण इलाके में कई जगह कच्चे घर गिर गए। बिजली कब तक बहाल होगी कहा नहीं जा सकता है। बारिश और हवा का यही हाल रहा तो कई दिनों तक बिजली के दर्शन मुश्किल हैं। तेज बारिश और हवा से जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया है। लोग घरों में कैद हैं, बहुत जरूरी काम धंधा वाले लोग ही बाहर निकल रहे हैं। लगातार हो रही बारिश में विश्वकर्मा पूजा प्रभावित हुआ है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.