मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
ईद ए मिलाद उन नबी, हजरत मोहम्मद सल्ललाओ सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की विलादत, पूरी दुनिया में मनाई जाती है, सरकारे दो आलम की विलादत के दिन का आशिकाना रसूल बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। सरकार की आमद से बहुत पहले से आशिक आने रसूल तैयारी शुरू कर देते हैं।
घरों पर हरे झंडे लगाना, गली मोहल्लों को सजाना, घरों को सजाना, खुरान खानी, मिलाद, जलसों का दौर शुरू हो जाता है, और सरकार की विलादत वाले दिन सुबह से ही अपनी तैयारियां शुरू कर देना खूबसूरत लिबास के साथ खुशबू लगाना हाथों में हरे झंडे लेकर सरकार की आमद मरहबा या मुस्तफा के साथ नारे लगाते हुए स्टेशन वाली नूरी मस्जिद के पास बने मैरिज लॉन में शहर के तमाम आशिक़ने रसूल पहुंचना शुरू कर देते हैं।
वहां पर शहरे इमाम हुजूर अहमद मंजरी, हाजी अनीस अहमद अत्तरी, तमाम उलेमा नाते पाक पढ़ते हैं, हुजूर की शान बयान करते हैं, और जुलूस में आने और जाने के अदबो अदब बताते हैं, शाहरे ईमाम हरी झंडी दिखा कर जुलुस को रवाना करते हैं। सरकार की आमद मरहबा या मुस्तफा की सदाओं के साथ जुलूस अपने तय रास्तों से होता हुआ घंटाघर अंजन चौकी के पीछे मोहनी मोंटेसरी स्कूल के पास कटहल वाली मस्जिद के मैदान में निगराने हाजी अनीस अहमद अत्तारी कौम और मिल्लत देश की खुशहाली तरक्की की दुआ के बाद जुलूस मुकम्मल हो जाता है।
जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गए, कई रास्तों पर बैरिकेटिंग किया गया। उप जिला अधिकारी संजय कुमार, पाण्डे, सिटी मजिस्ट्रेट प्रविंद्र कुमार, संजय कुमार एसपी सिटी, सीओ सिटी सौभ्या पाण्डे, एल आई यू,थाना सदर बाजार, चौक कोतवाली, थाना आर सी मिशन, थाना रोजा, थाना सेहरामऊ दक्षिणी आदि पुलिस फोर्स रही मौजूद।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.