अबरार अली/निहाल चौधरी, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
आजाद अधिकार सेना ने जिला अध्यक्ष उपेन्द्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर कार्यालय में उपस्थित होकर पुलिस हत्या विरोध दिवस मनाते हुए फर्जी एनकाउंटर पूरी तरह निषेध लगाए जाने हेतु समुचित निर्देश निर्गत करने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। आजाद अधिकार सेना ने मांग की है कि लगातार पुलिस एक लंबे अरसे से फर्जी मुठभेड़ के लिए बदनाम रही है। जिस पर कुछ वर्षों से लगाम लगा था लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सक्रिय प्रोत्साहन और निर्देश के क्रम में पिछले लगभग 7 वर्षों से उत्तर प्रदेश पुलिस और उसकी एजेंसियां लगातार हाफ एनकाउंटर, फुल एनकाउंटर आदि माध्यम कानून के प्रावधानों के खिलाफ एनकाउंटर कर रही हैं। इनमें तमाम मुठभेड़ पर गहरे सवालिया निशान लगे हैं जिसमें पिछले दिनों सुल्तानपुर का मंगेश यादव का एनकाउंटर भी शामिल है। अतः आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष उपेन्द्र चतुर्वेदी ने फर्जी एनकाउंटर पर पूरी तरह से रोक लगाए जाने के लिए समुचित निर्देश दिए जाने की मांग की है। विरोध प्रदर्शन के दौरान जितेन्द्र पाण्डेय, जोनल अध्यक्ष, सनाउल्लाह विंध्याचल, संतराम, भरत लाल, उमीश आदि लोग मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.