पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस इलाज एवं आयुष्मान भारत कार्ड में अस्पतालों पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, उठी जांच की मांग | New India Times

शमसुद्दोहा, ब्यूरो चीफ, गोरखपुर (यूपी), NIT:

राज्य सरकार से कर्मचारियों ने की मांग की है कि मुख्यमंत्री महोदय गरीबों के लिए आयुष्मान भारत एवं कर्मचारियों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस इलाज में अस्पतालों द्वारा जबरदस्त भ्रष्टाचार दलालों द्वारा किया जा रहा है। इलाज के लिए जाने पर हजारों रुपए पहले ही मनमानी ढंग से कैशलेस के बहाने वसूला जा रहा है और कहा जा रहा है कि जब आप एडमिट हो जायेंगे और लखनऊ सांची से अप्रूवल आएगा तब से भुगतान कैशलेस होगा। आपने 5 लाख के मुफ्त इलाज की घोषणा की है, आम नागरिक 70 वर्ष के ऊपर के भी बुजुर्गों का इलाज 5 लाख तक होगा लेकिन भ्रष्टाचार के नाते आपका ड्रीम प्रोजेक्ट चाहे वह आयुष्मान हो या पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस या 70 वर्ष से ऊपर कैशलेस हो इसकी बेहतर व्यवस्था कर दें और इसमें जबरदस्त घोटाला पब्लिक भ्रष्टाचार की जांच हो। जिन अस्पतालों में मनमाने तरीके से लूट मची है उस लूट को बंद करें और सभी का ए टू ज इलाज करावें और यदि 5 लाख से अधिक का इलाज है तब अस्पतालों द्वारा एस्टीमेट देने पर सरकार उसको भी व्यवस्था कर इलाज कर दें। मुख्यमंत्री जी कहते भी हैं की इलाज कराया पैसे की कमी नहीं है फिर भी यह अस्पताल वाले दुखित कर दे रहे हैं और सरकार द्वारा दिए गए पैसे में भी लूट मचा रखे हैं, मनमाना चार्ज करना है इस नाते एक जबरदस्त जांच सारे अस्पतालों की और उत्तर प्रदेश के सांची संस्था जो इस काम को पूरे उत्तर प्रदेश में देख रही है निश्चित तौर से सब मिलकर गोलमाल है। कैशलैस की योजना के बावजूद भी चाहे आयुष्मान के लोगों चाहे वह कर्मचारी पेंशनर्स के लोगों चाहे 70 साल से ऊपर के लोगों कैशलेस से खुश नहीं सब ही चाहते हैं कि हम अस्पताल जाएं तो हमारा कुछ पैसा न लगे और हमारे कर्मचारी एवं नागरिकों का इलाज का जाँच हो जाए। आपने बेहतर योजना तो लाई है आपकी ड्रीम प्रोजेक्ट भी लेकिन यह अस्पताल सांची संस्था की जांच बहुत आवश्यक है माननीय मुख्यमंत्री जी इससे आम जनता में कर्मचारियों में पेंशनरों में 70 साल से ऊपर बुजुर्गो मैं काफी चर्चा है मुख्यमंत्री जी तो बहुत ईमानदार है पर यह अस्पताल वाले लखनऊ में बैठे सांची संस्था को उत्तर प्रदेश में चल रही है बड़ा जबरदस्त भ्रष्टाचार है मिला-जुला रैकेट है जो डॉक्टर द्वारा मनमाना पैसा इलाज के नाम पर सरकार का धन लूट रहे हैं महोदय इससे कर्मचारी सब में आक्रोश है आप कृपया पहले तो जांच करने और जो दोषी हो उनको दंडित करें और जरूरत पड़े जांच में पकड़ा जाए और 420 की तहत जेल भेजें और सबका बेहतर इलाज हो ए टू ज इलाज हो ताकि वास्तव में सपना सबका पूरा हो की 5 लाख का इलाज वास्तव में बेहतर इलाज हो सके अस्पताल बदमाशी ना करें कहीं-कहीं अस्पताल बदमाशी कर रहे हैं तमाम तरह की मनमानी कर रहे हैं कि जब अप्रूवल आ जाएगा तभी हम इलाज कर पाएंगे इसके पहले उनसे तब हजारों हजार रुपया लूट लिया जा रहा है यह ठीक नहीं है इस महत्वपूर्ण इलाज बिंदु पर तत्काल जांच कर कर दूसरों को दंडित करें।

इस चर्चा में रूपेश कुमार श्रीवास्तव, मदन मुरली शुक्ला, इंजीनियर रामसमुझ, राजेश सिंह, पंडित श्याम नारायण शुक्ला, पंडित अशोक पांडेय, अनूप, अशोक पासवान, हरे राम यादव, अशोक सिंह, बिहार, वरुण बैरागी, आदित्य कुमार सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading