मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
शाहजहांपुर जेल में निरुद्ध महिला एवं पुरुष बंदियों के द्वारा उत्पादित विभिन्न प्रकार की उपयोगी वस्तुएं राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर कचहरी प्रांगण में प्रदर्शनी लगाकर आमजन में प्रचारित करने एवं बिक्री के लिए उपलब्ध कराई गई।
स्टाल का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश भानु देव शर्मा के ने फीता काट कर सभी न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने जनपद न्यायाधीश, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय तथा पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना क्लेम को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
सभी न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ता गणों, तथा परिसर में आए हुए अन्य वादकारियों एवं जनता द्वारा एवं पुलिसकर्मियों के द्वारा अपनी-अपनी मनपसंद की वस्तुओं को क्रय किया और देखते ही देखते सारी वस्तुएं बिक्री हो गयीं।
बंदियों द्वारा तैयार वस्तुओं में मुख्य रूप से कैनवास पेंटिंग, विभिन्न साइज व डिजाइन में बैग, महिला सूट, बच्चों के सूट, गमले, पौधे,पूजा हेतु आसन, भगवान जी की पोशाकें, लेडीज पर्स, लेडीज दुपट्टे, बिस्कुट, पाव रोटी तथा अन्य आइटम्स शामिल थे।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के अतिरिक्त डिप्टी जेलर सुभाष चन्द्र यादव, सुरेन्द्र कुमार गौतम, श्रीमती पूनम तिवारी, सहायक अध्यापिका श्रीमती तृप्ति गुप्ता, मयंक चतुर्वेदी, महिला हेड जेल वार्डर व जेल वार्डर तथा अन्य स्टाफ आदि का सहयोग रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.