नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा के लिए स्टार प्रचारक और अब विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से उत्तर महाराष्ट्र के प्रचार प्रमुख बनाए गए गिरीश महाजन के गृह निर्वाचन क्षेत्र जामनेर से सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो दुनिया भर में धूम मचा रहा है वीडियो में बिलकुल साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ग्राम विकास मंत्री महाजन बाइक पर पीछे बैठे हैं। सरकारी अंग रक्षक मंत्री जी को गढ्ढों में भरे गंदे पानी और कीचड़ से बचते बचाते गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने की कसरत कर रहा है। इसी दौरान अपने महंगे जूतों की नोक से जमीन तलाशते हुए महाजन बाइक का बिगड़ता संतुलन साधने में मदद कर रहे हैं।
अदृश्य सड़क के किनारे खड़े बच्चे अपने मोबाइल फोन से फोटो और वीडियो शूट कर रहे हैं। बाइक्स के आगे बढ़ते हि बच्चे किनारे की पगडंडी से शोर मचा कर मोटर साइकिलों के पीछे दौड़ते हैं। पर्सनल मीडिया हैंडलर बता रहे हैं कि महाजन समेत अन्य मान्यवर लिहा तांडा नामक गांव में आयोजित धार्मिक समारोह में शरीक होने पधारे थे। वोटर्स का रोष है कि उनके गांव में बीते तीस साल से एक सड़क तक नहीं बन सकी। खबर में प्रकाशित वीडियो को आप पाठक देख और सुन सकते हैं।
गिरीश महाजन तीस साल से विधायक हैं उसमें साढ़े सात साल से मंत्री हैं। अत्र-तत्र-सर्वत्र उनकी पार्टी की सरकार है तो सड़क , बिजली , पानी , शिक्षा , आरोग्य , रोजगार के बुनियादी विषयों में काफ़ी कुछ काम हो जाना चाहिए था। हम वाघारी बेटावद रांजनी कापुसबाड़ी नांद्रा हवेली पूरा फत्तेपुर इलाका घूम आए देखा कि ब्लॉक के 170 में से आधे गांवों की सड़के ठेकेदारों द्वारा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। इन सड़कों में बने गढ्ढों और भीतर के कीचड़ से अब “सवाल” नाम के बेबाक फूल खिल रहे हैं जिन्हें शायद इस लिए देर हो गई है क्योंकि सबेरा होने को है।
जामनेर में सिर फुटव्वल: जिस वक्त उक्त घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था ठीक उसी दौरान जामनेर में गणेश विसर्जन जुलूसों में शामिल युवकों में झगड़ा हो कर सिर फुटव्वल प्रोग्राम चल रहा था। 13 सितंबर की रात जामनेर शहर में गणेश भक्तों में आपसी रंजिश की घटनाएं देखी गई। पुलिस को सामान्य बल प्रयोग करना पड़ा। वैसे शहर के हालात कुछ खास नहीं है हर घर में कम से कम दो लड़के बेरोजगार हैं जो परंपरा संस्कृति के रक्षा कार्य से राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे रहे हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.