मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
प्रधानमंत्री आवास योजना के पूर्व में बने आवासों के पश्चात ग्रामीण क्षेत्र के कई हितग्राही आवास से वंचित रह गए थे। खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा केंद्र सरकार से सतत संपर्क कर जिला बुरहानपुर के ग्रामीणों/शहरी क्षेत्रों के वंचित हितग्राहियों को आवास उपलब्ध करवाने हेतु विनय कर योजना को आगे बढ़ाते हुए एवं ग्रामीण क्षेत्र के वंचितों को इसका फ़ायदा देने हेतु केंद्र सरकार ने अब 4244 आवास बनवाने का लक्ष्य बुरहानपुर जिला पंचायत को मिला है। साथ ही आने समय में शहरी क्षेत्रों के हितग्राहियों को भी आवास प्लस का लाभ प्राप्त होने वाला है।
बुरहानपुर विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्र के लगभग दो हजार आवास एवम नेपानगर विधानसभा के लिए 22 सौ आवास का लक्ष्य आया है। इसी माह की 15 तारीख से चयनित ग्रामीण क्षेत्रों में आवास बनवाने की कार्यवाही प्रारंभ होकर प्रति हितग्राही को एक लाख बीस हजार राशि आवास हेतु प्राप्त होकर 90 दिवस की मजदूरी बीस हजार रु दिए जायेंगे।
सांसद श्री.ज्ञानेश्वर पाटिल ने ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हितग्राहियों से अपील कि, वे अपने अपने ग्राम पंचायत में आवास प्लस योजना के तहत मांग अनुसार सभी कागजात जमा कर अपने सपनों के निवास हेतु प्रयास करें। पूर्व के वंचित ग्रामीणों को यह जानकारी मिलते ही उनमें हर्ष व्याप्त होकर ग्रामीणों ने अपने लाडले सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का आभार व्यक्त कर उन्हें धन्यवाद दिया है।
खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना का लाभ पुनः देने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आवास एवम ग्रामीण मंत्री मान.मनोहर खट्टर का आभार व्यक्त कर उन्हें क्षेत्र के विकास में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.